तिरुअनंतपुरम। विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर आज आरएच 300 का प्रक्षेपण करेगा। इस तरह के रॉकेट को यह सेंटर 21वीं बार अंतरिक्ष में भेजने जा रहा है। शाम 7.15 बजे थुंबा रॉकेट इक्वेटोरियल लॉन्चिंग स्टेशन (टीइआरएलएस) से इसे अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। संस्थान का कहना है कि इससे मौसम की सटीक जानकारी मिल सकेगी तो वायुमंडल की निचली सतह पर होने वाली उथल पुथल का सटीक अनुमान लगाया जा सकेगा। सेंटर ने इस तरह का अध्ययन पहले से शुरू कर रखा है। इसके तहत आरएच 300 एमके 2 रॉकेट के जरिये आंकड़े जुटाए जा रहे हैं।
केरल में आज होगा आरएच 300 रॉकेट का प्रक्षेपण

-
Share This!
You may also like
महबूबा मुफ्ती बोलीं, पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को एक और मौका मिलना चाहिए
पुलवामा आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम व पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि वह पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के सबूत वाले बयान से असहमत हैं। पठानकोट मामले में भारत ने डोजियर सौंपा था लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि इमरान खान को एक और मौका मिलना चाहिए।
इससे पहले आज एक प्रेस कांफ्रेंस में इमरान खान ने कहा कि बिना सबूत से पाकिस्तान पर इल्जाम लगाया गया है। पाकिस्तान को पुलवामा हमले से क्या मिलता। हर बार पाक पर इल्जाम क्यों लगाया जाता है। भारत ने कोई सबूत नहीं दिया है। यदि सबूत मिलता है, तो कार्रवाई की गारंटी देता हूं। पुलवामा हमले में पाकिस्तान का हाथ नहीं है। हम हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं।
बातों-बातों में उन्होंने भारत को धमकी दे दी है कि यदि भारत ने कोई कार्रवाई की, तो पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करने का सोचेगा नहीं, बल्कि कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि यदि हम पर युद्ध थोपा गया, तो हम करारा जवाब देंगे।
कौन है वो महागठबंधन का नेता जिसने सांसद आर के सिन्हा को फ़ोन कर मोदी को आतंकियों को ठोकने को कहा
एनसीआर खबर डेस्क I पटना के राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा अपने बयान एक बार फिर से चर्चा में है I राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने अपने ट्वीट में पुलवामा हमले के बाद दावा किया और कहा कि मुझे अभी एक युवा राजनेता का देर रात में फोन आया जो महागठबंधन के प्रभावी नेता हैं और एक महत्वपूर्ण राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं I उन्होंने तपाक से कहा कि चाचा जी मोदी जी को कहें कि पाकिस्तान को ठोंक दें I यही मौका है I पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए I यह है देश का तेवर I
मुझे अभी एक युवा राजनेता का देर रात में फोन आया जो महागठबंधन के प्रभावी नेता हैं और एक महत्वपूर्ण राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं I उन्होंने तपाक से कहा कि चाचा जी मोदी जी को कहें कि पाकिस्तान को ठोंक दें I यही मौका है I पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए I यह है देश का तेवर I
— RK Sinha (@RKSinhaBJP) February 15, 2019
इसके बाद लोगो ने अपने सवालशुरू किये और कयास लगाने शुरू क्या महागठबंधन के नेता और उत्तर पदेश में पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने आर के सिन्हा को फ़ोन करके कहा है
एक यूजर ने ट्वीट करके कहा
I think akhilesh
— Kaushal mishra (@Kaushal98799408) February 15, 2019
बता दें की कल ही आर के सिन्हा ये भी घोषणा कर चुके है की वो हर शहीद के परिवार को ५ -५ लाख की मदद भी करेंगे
आपकी सहृदयता के लिए बिहार की जनता आभारी रहेगी राकेश भाई! मैं भी सदा की भॉंति प्रत्येक शहीद के परिवार को( विधवा या पिता) को पॉच- पॉंच लाख की आर्थिक सहायता दूँगा। https://t.co/tX0j0QAsrw
— RK Sinha (@RKSinhaBJP) February 16, 2019
रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी पर ED की बड़ी कार्रवाई, 4.62 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटेलिटी(पी) लिमिटेड(अब एलएलपी) की 4.62 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच कर दी है. ये कार्रवाई बीकानेर लैंड स्कैम केस में की गई है.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा से बुधवार को जयपुर में लगभग नौ घंटे पूछताछ की थी. राज्य के बीकानेर जिले में हुए कथित जमीन घोटाले के संबंध में उनसे ये पूछताछ की गई थी.
ईडी ने 2015 में सौदे के सिलसिले में आपराधिक मामला दर्ज किया था. बीकानेर के तहसीलदार ने इलाके में जमीन के आवंटन में कथित धोखाधड़ी के बारे में शिकायत की थी जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने प्राथमिकी और आरोपपत्र दायर किए थे.
About the author
NCR Khabar Internet Desk
एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं