एनसीआर खबर डेस्क I उत्तर प्रदेश सरकार अब आगरा जिले के नाम बदलकर अग्रवन करने की तैयारी में है. इस मामले में जिले के आंबेडकर विश्वविद्यालय से नाम बदलने के प्रस्ताव पर साक्ष्य मांगे गए हैं. अब इस पर विश्वविद्यालय का इतिहास विभाग मंथन कर रहा है I
इतिहास के जानकारों के मुताबिक, आगरा का नाम अग्रवन हुआ करता था योगी सरकार अब ये साक्ष्य तलाशने की कोशिश कर रही है कि अग्रवन का नाम आगरा किन परिस्थितियों में किया गया I जिसके बाद जल्द ही इसको बदल दिया जाएगा
एनसीआर खबर I ग्रेनो वेस्ट की हाई राइज सोसाटियों में फिलहाल सस्ती बिजली का दौर आता दिख रहा है I बड़ी संख्या में लोगो का रुझान NPCL से सीधे कनेक्शन लेने की तरफ बढ़ा है I लगभग सभी सोसाइटी के लोगो ने NPCL को अपना लिखित सहमति पत्र बीते दिनों दिया है I जिसके बाद बिल्डर और AAO ने अपने रेट कम करने शुरू करने के संकेत देने शुरू कर दिए है I
NPCL भी लगातार सभी सोसाटियों में मल्टीपॉइंट कनेक्शन के लिए जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित कर रहा है I जिसके बाद आने वाले कुछ दिनों में बिल्डर अगर NPCL से भी कम दामो पर बिजली देना शुरू करे तो आश्चर्य नहीं होगा I
NPCL और बिल्डर के बीच उपभोक्ता को फायदा या नुक्सान ?
हालाँकि इस पुरे मसले पर अलग अलग लोगो की अलग अलग राय है देखा जाए तो उपभोक्ता के लिए फायदे का सौदा बनता जा रहा है I बिजली चाहे बिल्डर से मिले या NPCL से लेकिन अब फ़्लैट ऑनर के पास अपनी बिजली का विकल्प चुनने की आज़ादी होगी I मोबाइल की तरह बिजली में भी कनेक्शन पोर्टेबलिटी इसका अगला कदम हो सकता है लेकिन लोग अभी NPCL के सरकारी रवैये को लेकर भी रात में होने वाली बिजली की समस्यायों को लेकर आशंकित है I
NPCL के मल्टीपॉइंट पर बिल्डर और AAO के समर्थन लोगो की राय
बिल्डर ने कहा है की उनके पास इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है : अमित गुप्ता (अरिहंत अम्बर )
हमारी सोसाइटी में अभी तक AAO का गठन नहीं हुआ है I बिल्डर इसमें इंट्रस्ट नहीं ले रहा है , मल्टीपॉइंट पर हम लोग ही स्वयं समूह बनाकर NPCL को सहमति पत्र दे रहे है : Gaurav Gupta, AIG Park Avenue, Gaur City 1
जी हाँ, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हम स्प्रिंग मेडोज़ सोसाययटी के सदस्यों ने एन॰पी॰सी॰एल॰ के साथ मिल कर direct electricity connection के लिए प्रयास शुरू किया है। इस सब प्रतिक्रिया में सभी निवासियो ने भी बड़ चड़ कर अपनी जिज्ञासा दिखाई है। एन॰पी॰सी॰एल॰ की टीम ने बताया कैसे कोई भी अपना लोड बिना किसी अतिरिक्त खर्चे के बढ़वा सकते है साथ ही साथ प्रीपेड पर २% का अतिरिक्त फ़ायेदा उठा सकते है। विकास कटियार,स्प्रिंग मेडोज़
NPCL के आने से सभी लोगो को बिजली के बिल में राहत मिलेगी हमारी सोसाइटी में विनय सिंह लगातार इसके लिए प्रयास कर रहे है : अमित राजपूत हवेलिया वैलेंसिया
मल्टिप्वाइंट कनेक्शन से निश्चित रूप से उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा । सबसे बड़ी राहत होगी कि उपभोक्ताओं को अपनी जरूरत के हिसाब से लोड चेंज करने(कम या ज्यादा करने ) की सहूलियत मिलेगी जो अभी उपलब्ध नहीं है : अमिता सक्सेना पंचशील ग्रीन्स
इससे निश्चित ही सस्त्ती बिजली मिलेगी और लोगो को लोड बढ़वाने के लिए बिल्डर या AAO पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा ना ही लोड के नाम पर भारी भरकम रकम देनी पड़ेगी नवीन कुमार, अरिहंत आर्डन
Npcl कनेक्शन पर अधिकतर फ्लैट ओनर की राय पॉजिटिव ही हैं क्योंकि ये सीधा आर्थिक रूप से हमारे फ़ेवर में है लेकिन कुछ दुविधाएं भी है कि इसके बाद का सपोर्ट कौन देगा और कैसे? अभी तो मेन्टेन्स टीम रात में भी फाल्ट अटेंड करते है परंतु क्या NPCL कनेक्शन के बाद भी ऐसी ही सर्विस मिलेगी इसमे थोड़ा संदेह है : आशीष दुबे, ला रेसिडेंसिया
लोगो के पास दो आप्शन होने ये उपभोक्ता के लिए फायदे की बात होगी I इससे सर्विसेज प्रोवाइडर के कार्यो में पारदर्शिता भी आयेगी जो की सिंगल पॉइंट कनक्शन में नहीं हो पा रहा था, मल्टीपॉइंट पर अधिकं बेनिफिट्स के लिए रेसिडेंट्स को सावधानी पूर्वक NPCL और AAO के प्रभावों का आंकलन करना चाहए : आशुतोष प्रसन्न सिन्हा , अरिहंत आर्डन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेसिडेंसिया सोसाइटी में OWA के लिए चुनाव सम्पन्न हुए जिसके बाद सचिन शर्मा -प्रेजिडेंट, कमल पाराशर- वाईस प्रेसिडेंट, अभिषेक चौहान – सेकेट्री, सुनील कुमार- ट्रेजरार पद पर एवं अनूप कुमार, बिजॉय त्रिपाठी, नीता अग्रवाल, चरिस्मिता पांडा, गौरव सिन्हा एवं हीरालाल पाल जी 6 एग्जीक्यूटिव मेंबर्स का सम्मान किया गया ।
एनसीआर खबर को मिली जानकारी के अनुसार इस चुनाव में कुल 22 उम्मीदवारो ने भाग लिया था जिसमें की 10 विजयी हुए। नवनिर्वाचित प्रेजिडेंट सचिन शर्मा ने बताया कि उनकी टीम का सर्वप्रथम प्राथमिकता सोसाइटी में मिलने वाली आधारभूत सुविधओं के स्तर को ऊपर उठाना और सुरक्षा व्ययवस्था चाक चौबंद करना रहेगी।
एनसीआर खबर डेस्क I अरिहंत आर्डन सोसाइटी में रविवार को जनरल बॉडी मीटिंग हुई जिसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोसाइटी के निवासियों के समक्ष एसोसिएशन द्वारा अब तक किए गए कार्यों और सुधारों विवरण दिया एवं आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया।
एसोसिएशन द्वारा दिए गये ऑडिट पर अरिहंत में रहने वाले प्रोफेशनल CA आनंद शुक्न्ला के इसके पूर्ण होने पर ही सवाल उठा दिए I आनंद शुक्ल ने ने लगातार कई सवाल पूछे जिनके जबाब AAO कोशाध्यक्ष अशोक कुमार नहीं दे पाए I सोसाइटी के ही अभिनव ने IFMS पर सवाल करने चाहे लेकिन वो बोलते ही रह गये उनको माइक नहीं दिया गया
एसोसिएशन ने जनवरी २०२० से मैन लाइट का फिक्स चार्ज ४० रुपए किए जाने की घोषणा की एवं प्रति यूनिट चार्ज ७.०८ रुपए से घटाकर ६.८० करने की घोषणा की जिस पर इसको लेकर बीते कई दिनों से मुहीम चला आ रहे नवीन कुमार और मनी अपाला ने सवाल उठाते हुए कहा की ये १० -२० पैसे की छुट से अरिहंत वासियों को कोई फायदा नहीं है अगर AAO के पास उसके ऑडिट अनुसार ८८ लाख का सरप्लस फंड है तो वो जनरेटर के २० रूपए यूनिट को बिजली की सामान्य दरो में लाये वहीं नवीन कुमार ने कहा की अगर AAO ये एक साल पहले करता तो निवासियों को ज्यदा फायदा होता लेकिन जब हमने हिमलायन प्राइड में NPCL की मीटिंग में बिजली बिल देने की मांग करी और उसके बाद बिल को देख कर सवाल उठाये तो मज़बूरी में ये प्रस्ताव किया गया है
AAO ने सोसाइटी में गेस्ट हाउस की व्यस्था करने की रूपरेखा बताई गई। सोसाइटी के बाहर बस स्टैंड पर कार्य शुरू होने की जानकारी दी गई एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी का कवरेज सोसाइटी के आसपास के क्षेत्र में बढ़ाने की रूपरेखा की जानकारी दी गई जिस पर युवराज ने कहा की सोसाइटी में बिल्डर प्लान में कोई गेस्ट हाउस शामिल नहीं था और हमें उसको नहीं लाना चाहए क्योंकि सोसाइटी के अंदर ऐसे वयव्स्थाये अनिमियताओ को जन्म देंगी I वहीं बस स्टैंड को लेकर निवासियों को का कहना था की ये इनके पिछले घोषणा पत्र में था लेकिन साल भर में उस्नको ना बनवा कर अब फिर से उसकी बात उठा रहे है
डिफाल्टर की परिभाषा और संख्या पर हुआ विवाद
सोसाइटी में वाइस प्रेसिडेंट निशित कुमार ने मेंटिनेंस ना देने वाले निवासियों को डिफाल्टर बताते हुए कहा की लगभग ४५ लाख के करीब मेंटिनेंस नहीं मिला है उन्होंने हवा में पन्ने लहराते हुए कहा की उनके पास ३०० से ज्यदा लोगो की लिस्ट है अगर कोरम चाहे तो वो इसे नोटिस बोर्ड पर पब्लिश कर सकते है I इस पर क्षितिज मेहरा ने उनसे पूछा की आप कंफिर्म हो की आपके पास जो लिस्ट है वो सही है क्योंकि सोसाइटी के बिल आज तक सही नहीं पाए जाते है I हमेशा ही बिल को लेकर गलतियाँ होती रहती है I
सोसाइटी में लगातार बढ़ रहे विज्ञापनों पर निवासियों ने जताया एतराज
अरिहनत आर्डन में लिफ्ट के अंदर और बाहर लगातार बढ़ रहे विग्यपानो पर सोसाइटी के लोगो ने एतराज जताते हुए कहा की हमारे घरो को बाजार ना बनाया जाए I सोसाइटी से ही महिला प्रियंका भाटी राणा ने सवाल उठाया की क्या हम एक माल में रहने आ गये है जहाँ हर तरफ विज्ञापन लगे हो I वहीं एक और निवासी ने विज्ञापनों पर सवाल उठाते हुए कहा की इन विज्ञापनों की गुणवत्ता कौन तय करेगा क्योंकि वेंडर तो अपनी कमाई के लिए किसी भी तरह के विज्ञापन यहाँ प्रसारित करेगा और हमारे छोटे बच्चो का उस पर दुष्प्रभाव पड़ेगा I
बुजुर्गो की आड़ में राजनैतिक विरोधी को बदनाम करने, फंसाने और उसको GBM में उठाने की हुई सर्वत्र निंदा, महिलाओ ने बुजुर्गो को उनके असंयमित वयवहार के लिए लगाईं लताड़
GBM में तब हंगामे की स्तिथि हो गयी जब राजनीति के चलते बीते चुनावों में चुनाव लड़ चुके एक युवा प्रशान्त शुक्ला के खिलाफ बुजुर्गो की आड़ में बदनाम करने की आवाजे उठने लगी I जिसके पर पहले तो म्रतुन्जय कुमार ने इस सवाल और एजेंडे को GBM में उठाने पर ही एतराज जताया उहोने कहा ऐसी घटनाएं क्या सोसाइटी की GBM में उठाने के लिए हैं I लेकिन इसके बाद प्रश्नात शुक्ला ने अपने पक्ष में सबूत दिए जिससे ये साबित हुआ की आरोप झूठे थे I
हंगामे के बीच कई बुजुर्ग अपनी मर्यादा छोड़ प्रशान्त शुक्ला पर ही हमलावर हो गये जिसके बाद सोसाइटी से ही एक जागरूक महिला संगीता सैनी (माही) ने सबको अलग करते हुए लताड़ लगाईं की अगार आप बुजुर्ग अपना वयवहार ऐसा रखेंगे तो हम युवा आपसे क्या सीखेंगे
प्रश्नात शुक्ला ने आरोप लगाया की सोसाइटी के आने वाले चुनावों में उनकी छवि को ख़राब करने के लिये एक बुजुर्ग को बहला फुसला कर सोसाइटी के एक ग्रुप ने उनके खिलाफ साजिश रची I जिसमे वो कामयाब नहीं हो पाए उन्होएँ बताया की सोसाइटी में कुछ लोग यहाँ के जरिये क्षेत्रीय राजनीति में अपनी पैठ करना चाहते है इसलिए वो अपने ग्रुप के बुजुर्गो को आगे करके ये सब काम किये I उन्होंने इस पूरी राजनीती में आरोप लगाने वाले बने बुजर्ग के प्रति मन में कोई भी बात ना होने की बात करते हुए कहा की वो बेचारे तो इनके खेल में खिलौना बन गये
हंगामे और वाद विवाद को बढ़ता देखे आखिर में प्रेसिडेंट ने इस AAO के कार्यकाल के पूरा होने की एवं नए चुनाव में जाने की घोषणा करते हुए सबको धन्यवाद देते हुए GBM को समाप्त किया
GBM में सोसाइटी की एसोशियन और से प्रेसिडेंट रामकुमार शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट निशीथ चतुर्वेदी , सेक्रेटरी लोकेश त्यागि, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार के साथ ही एसोसिएशन के सदस्य साधन दास,सचिन अहलावत, भारती जायसवाल, प्रोसेनजीत सेनगुप्ता एवं अभिषेक कुमार उपस्तिथ रहे।
एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं