भारत

आधी से ज्यादा फोर्स महाकुंभ मेले से रुखसत

महाकुंभ मेले में दो माह तक रात-दिन सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाने के बाद दूसरे राज्यों और जिलों से आए पुलिस और सुरक्षा बलों की रवानगी हो गई है। मंगलवार दोपहर से शुरू रुखसती का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। मेले में तैनात आधी से ज्यादा फोर्स बसों और ट्रकों से रुख्सत हो गई। वैसे भी माघी पूर्णिमा के बाद कल्पवासियों के घर लौटने पर मेले में भीड़ नहीं रह गई है। रोज गंगा नहाने के लिए पहुंचने वाले कुछ हजार लोग ही मेले में दिख रहे हैं।

दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और धार्मिक समागम महाकुंभ अब समाप्ति की ओर है। वैसे तो अभी एक स्नान पर्व महाशिवरात्रि 10 मार्च को है मगर अखाड़ों और कल्पवासियों की वापसी के चलते मेले में अब रौनक नहीं रह गई है। ऐसे में कुंभ में भीड़ भी नहीं रही गई। इस स्थिति में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जरूरत भर के पुलिसकर्मियों, पीएसी जवानों को रोका गया है। पैरा मिलेट्री फोर्स की ज्यादातर कंपनियां भी कूच कर गई हैं।

मीडिया प्रभारी सुनीलदत्त दुबे का कहना है कि मेले में जरूरी सुरक्षा इंतजाम हैं। अब महाकुंभ मेले में तैनात कई पुलिस अधिकारियों का भी तबादला संभव है। माना जा रहा है कि कुंभ में तैनाती के दौरान आईपीएस पद पर प्रोन्नत हुए अधिकारियों की जल्द नई पोस्टिंग होगी। इन अधिकारियों में एसपी ट्रैफिक केपी सिंह, एसपी परेड विजय भूषण और डिप्टी एसपी एएसपी हुए अफसर शामिल हैं। – See more at: http://www.amarujala.com/news/maha-kumbh-2013/news-mahakumbh/more-than-half-of-force-return-from-mahakumbh/#sthash.XWP79vFW.dpuf

NCR Khabar Internet Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button