दिल्ली

कोलाकाताः बाजार में लगी आग, अब तक 18 मरे

कोलकाता के सूर्यसेन बाजार में बुधवार तड़के लगी आग में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। बाजार अभी और लोगों के फंसे होने की आशंका है, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

आग पर काबू पाने के लिए 25 दमकल लगाए गए हैं। आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है। हालांकि इलाके में अब भी धुंआ फैला हुआ है। अग्निशमन दल के लोग दुकानों के अंदर पहुंच गए हैं और वहां फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।

गौरतलब है कि सूर्यसेन बाजार सियालदह इलाके में है। यहां कपड़ा, किराने और सब्जियों की लगभग 450 दुकानें हैं। बताया जा रहा है कि इन दुकानों में अधिकांश लोग काम करने के बाद यहीं सो जाते हैं।��

बुधवार को भी जब तड़के आग लगी तब कई लोग दुकानों के अंदर सो रहे थे। इनमें से अधिकांश हादसे का शिकार हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये आग शार्ट सर्किट से लगी। हालांकि पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है।�

पश्चिम बंगाल के आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा है कि बाजार का निर्माण अवैध तरीके से हुआ है। ‌जिस बिल्डिंग में आग लगी है वह सात मंज‌िला है और इसके भूतल व प्रथम तल पर दुकाने हैं बाकी तल पर कार्यालय है। – See more at: http://www.amarujala.com/news/samachar/national/calcutta-fire-in-suryasen-market-8-died/#sthash.8rkZMSbg.dpuf

NCR Khabar Internet Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button