भारत

छठें नंबर पर ही बल्लेबाजी करें धोनी: द्रविड़

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आगामी मैचों में भी छठें नंबर पर ही बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए जिससे उन्हें बड़ा स्कोर बनाने में मदद मिलेगी।

धोनी टेस्ट मैचों में आमतौर पर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं। लेकिन आस्ट्रेलियाके खिलाफ वह नंबर छह पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 224 रन की बेहद शानदार पारी खेली। धोनी ने अपने कैरियर में 116 टेस्ट पारियों में कुल 17 बार ही छठें नंबर पर बल्लेबाजी की है।

द्रविड़ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि धोनी के लिए छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने का निर्णय काफी अच्छा था। थोड़ा उपरी क्रम में बल्लेबाजी करने के कारण ही धोनी आस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी पारी खेल पाए। छठें नंबर पर खेलने से वह अधिक समय तक टिक कर खेल सकते हैं और उनपर दबाव भी कम होता है क्योंकि उनके बाद आलराउंडर बल्लेबाजी करने उतरते हैं।

भारतीय टीम के नजरिए से देखें तो धोनी के छठें नंबर पर खेलने से टीम को भी काफी फायदा होगा और यदि वह विदेशी जमीन पर भी इसी क्रम पर उतरें तो टीम को इससे काफी संतुलन मिलेगा। कोई भी उनसे 200 की उम्मीद नहीं कर रहा था लेकिन उनके इस प्रदर्शन में निरंतरता से भारतीय टीम का स्वरूप ही बदल जाएगा।’

द्रविड़ ने धोनी के दोहरे शतक के बाद आलोचकों की प्रतिक्रिया के बारे में कहा, ‘मुझे लगता है कि धोनी को आलोचनाओं या प्रतिक्रियाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता है। यही कारण है कि उन्हें क्रिकेट कैरियर में अब तक इतनी सफलता मिली है। आप लगातार हार का सामना करते रहें तो आपके कैरियर पर प्रश्न चिन्ह लग जाता है। लेकिन जब आप ऐसी पारियां खेलते हैं तो आप अपने काम का मजा लेने लगते हैं।’

द्रविड़ ने ऑफ स्पिनर आर अश्विन की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘अश्विन ने अपने कैरियर में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। लेकिन उन्होंने अपने कैरियर में काफी समय अपने कोच के साथ बिताया है और खेल में सुधार किया है। उन्होंने खेल में वापसी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।’

0

– See more at: http://www.amarujala.com/news/cricket/cricket-news/good-for-india-if-dhoni-bats-at-no-6-dravid/#sthash.FW6YNndr.dpuf

NCR Khabar Internet Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button