घर-परिवार
ताज महोत्सव का समापन आज, आगरा में उत्सव का माहौल

आगरा. दस दिनों से आगरा में उत्सव का महौल बना चुके ताज महोत्सव का गुरुवार की रात को समापन हो जाएगा। समापन यूपी के पर्यटन राज्य मंत्री करेंगे। महोत्सव स्थल आखिरी दिन खचाखच भीड़ से भरा है। यहां नूरजहां ऑडीटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे हैं। आयोजन स्थल पर प्रवेश करते ही राजस्थानी ढोल और नगाड़ों पर हर कोई झूम रहा है।
लोगों की सबसे ज्यादा रुचि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हो रही है। बुधवार की रात रिचा शर्मा नाइट के लिए शाम से ही शिल्पग्राम में भीड़ टूटने लगी थी। मैदान श्रोताओं से भर गया। आते ही रिचा शर्मा ने मेरे मौला करम हो करम, तुमसे फरियाद करते हैं हम से शुरुआत की। इसके बाद माही वे…माही वे..मोहब्बतां सचिया ने…जिंदगी में कोई कभी आए न रब्बा, वाई दिस कोलावरी डी..पा.पा.पा. पर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर करती रहीं।
मॉडल्स ने रैंप पर कैटवॉक करते हुए ‘शेड्स ऑफ फैशन-2013’ पेश किये। शो में आईआईएफटी के डिजाइनर्स की ओर से तैयार 80 परिधानों को प्रदर्शित किया गया। अंतिम दिन में उमड़ी भीड़ से दुकानदारों को राहत जरूर मिली है। हालांकि इस बार ताज महोत्सव में आए ज्यादातर दुकानदार बिक्री कम होने से परेशान हैं। फिरोजाबाद से कांच का सामान लेकर आए दुकानदार रमेश अवस्थी कहते हैं कि लोग आइटम को पसंद कर रहे हैं, लेकिन खरीददारी नहीं कर रहे।