पोर्न स्टार सनी लियोन अब लगाएंगी ठुमके..

कुणाल एम शाह, मुंबई। अब आप लोग तैयार हो जाइए सनी लियोन को आइटम नंबर में देखने के लिए। जिस्म 2 से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री, अब आपको लटके, झटके दिखाती दिखेंगी। संजय गुप्ता की आने वाली फिल्म गैंगस्टर के सीक्वल में सनी अपने जलवे दिखाएंगी।
सूत्र ने बताया कि डांस की रिहर्सल चल रही है। आइटम नंबर अहमद खान कोरियोग्राफ करेंगे। सूत्र ने यह भी बताया कि गाने की रिहर्सल डायरेक्टर भूषण पटेल की आने वाली फिल्म के सेट पर चल रही है। यह आइडिया संजय गुप्ता का था कि सनी आइटम सांग में जलवे दिखाएंगी और यह अहमद द्वारा ही कोरियोग्राफ होगा।
सनी पहली बार स्क्रीन पर घाघरा चोली पहने हुए दिखेंगी। इस ट्रैक में सनी के साथ 50 मेल डांसर भी डांस करेंगे। अहमद ने बताया कि मैं संजय के आइडिया से काफी प्रभावित हुआ है। सनी एकदम आज्ञाकारी शिष्या के तरह है। यह सनी का पहला आइटम सांग है, सनी के ठुमके देखने लायक होंगे।