अपनी बात
बच्चों ने कर दिया जज पर हमला, कोर्ट में ही बरसाए पत्थर

बदायूं. जिले में अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन पीयूष सिद्धार्थ पर बच्चों ने उनकी कोर्ट में ही ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। यह बच्चे एक मुकदमे में अपनी गवाही दर्ज कराने की मांग कर रहे थे। जज के मना करने पर तीन बच्चों ने झोले में पहले से ही लाए ईंट-पत्थरों से उनपर हमला बोल दिया। गनीमत रही कि इस हमले में जज बाल-बाल बच गए। मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। हमलावरों का मामला कोर्ट में विचाराधीन है।