
नोएडा फेस 2 में बंद के हिंसक रूप लेने के बाद सभी कंपनियों को बंद कर दिया गया है। भीड़ ने वहां कंपनियों में जमकर तोड़फोड़ की। बाहर खड़ी गाड़ियों को भी आग लगा दी गई। पुलिस हालात पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है। नोएडा में ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल ने बुधवार दोपहर हिंसक रूप ले लिया। नोएडा के सेक्टर 63 और फेज-2 इंडस्ट्रियल एरिया स्थित होजरी कॉम्प्लेक्स एरिया में करीब 300 हड़ताली कर्मचारियों ने एक-दो कंपनियों के शीशे तोड़ डाले। वहां खड़ी गाड़ियों में भी आग लगा दी गई। यही नहीं पुलिस की गाड़ियों को भी भी आग के हवाले कर दिया गया।