यूपी से जुड़े हैं हैदराबाद ब्लास्ट के तार?

नई दिल्ली हैदराबाद में हुए दोहरे धमाको के तार यूपी से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इन धमाकों को आजमगढ़ के युवक और उसके दो साथियों ने अंजाम दिया है। युवक का नाम मंजर और उसक साथियों का नाम तब्रेज और वकार बताया जा रहा है। वहीं, आशंका यह भी है कि हैदराबाद में हुई आतंकी वारदात अफजल गुरू और कसाब की फांसी का बदला भी हो सकता है।
सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार ने 19 और 20 फरवरी को सभी प्रमुख शहरों के लिए अलर्ट जारी किया था। इसमें कहा गया था कि संसद हमले के दोषी अफजल गुरू और मुंबई हमले में शामिल आतंकी अजमल कसाब की फांसी का बदला लेने के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन किसी हमले को अंजाम दे सकते हैं।
सरकार को पिछले दो दिनों से देश में आतंकी धमाके का अंदेशा था। हैदराबाद के दोहरे धमाके के बाद गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने खुलासा किया कि उनके पास धमाके की साजिश की खुफिया जानकारी दो दिनों पहले आई थी। लेकिन खास जगह को लेकर एजेंसी कुछ नहीं कह पा रही थी। इसी के आधार पर सभी राज्यों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया था।
गृह मंत्रालय ने गुरुवार को कहा था कि इस घटना में पाकिस्तानी या देश के भीतर के ही किसी खास संगठन के शामिल होने की बात अभी नहीं कही जा सकती। लेकिन धमाके के स्तर और साजिश को देखते हुए इसे आतंकी वारदात माना जा रहा है। शिंदे के मुताबिक इस घटना को अभी पिछले दिनों हैदराबाद में बिगड़े सांप्रदायिक माहौल का नतीजा नहीं माना जा सकता।