गांगुली ने पहले धौनी पर लगाया गंभीर आरोप, अब मारी पलटी

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने टेस्ट टीम से वीरेंद्र सहवाग को बाहर करने पर दिए गए बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने यह कभी नहीं कहा है कि वीरू को बाहर किए जाने के पीछे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का हाथ है।
गांगुली ने पहले कहा था कि सहवाग को बाहर करने के पीछे धौनी का हाथ है और अगर खराब फॉर्म के बावजूद सचिन और माही टीम में बने रह सकते हैं तो सहवाग क्यों नहीं। गांगुली ने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि सहवाग के बाहर होने में धौनी का हाथ है, लेकिन सामान्य तौर पर टीम चयन में कप्तान की राय ली जाती है। यह सभी कप्तानों के साथ होता है, चाहे मैं, या द्रविड़, तेंदुलकर, कुंबले, धौनी, अजहर और विश्व के सभी कप्तान हों।
इसके अलावा गांगुली ने कहा कि इसका मतलब यह नहीं कि चयनकर्ता कप्तान की सलाह हर बार मानें। कभी वह सुनते हैं और कभी नहीं। तो यह कहना काफी मुश्किल है कि इसके पीछे धौनी का हाथ है।