main newsउत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीय

गठबन्धन से पहले यूपी में कांग्रेस का प्लान बी : सपा और दूसरे दलों के 200 नेता प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के संपर्क में

लखनऊ डेस्क । इंडी गठबंधन भले ही कागजों और सोशल मीडिया पर एक्टिव लग रहा हो लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष फिलहाल गठबंधन न होने की स्थिति में कांग्रेस के प्लान भी पर भी लगातार काम कर रहे हैं कांग्रेस के सूत्रों की माने तो सपा के तमाम नेता कांग्रेस की ओर रुक कर रहे हैं I मंगलवार को प्रसपा के सपा में विलय के बावजूद प्रसपा और सपा के कई नेता कांग्रेस का हाथ पकड़ता जा रहे हैं ।

स्मरण रहे कि बीते दो माह में सपा और प्रसपा के कई दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है सपा के संस्थापक सदस्य सीपी राय कांग्रेस में पहुंच चुके हैं पूर्व विधायक राकेश राठौर, राष्ट्रीय सचिव नवाब अली अकबर और भदोही से सपा के टिकट पर नगर पालिका चुनाव लड़ चुके हसनैन अंसारी भी कांग्रेस जा चुके हैं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने स्वयं उन्हें कांग्रेस के सदस्यता दिलाई है ।

कांग्रेस के सूत्रों के माने तो मंगलवार को प्रसपा छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सिंह यादव बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव शैलेंद्र ध्रुव और सपा के प्रदेश सचिव बीपी सिंह कांग्रेस को ज्वाइन करेंगे

बदलते घटना क्रम पर फिलहाल सपा चुप, कांग्रेस बोली हम कर रहे पार्टी मजबूत

उत्तर प्रदेश में लगातार सपा और प्रसपा के नेताओं के कांग्रेस में जाने से समाजवादी पार्टी फिलहाल तेल देखो और तेल की धार देखो पर काम कर रही है वह जल्दबाजी में गठबंधन के भविष्य को लेकर सार्वजनिक तौर पर संकेत देने से बच रही है इधर कांग्रेस लगातार गठबंधन के न होने की सूरत में अपने प्लान भी के तहत संगठन और कदर को मजबूत करने में लगी है ।

वहीं कांग्रेस के एक वरिष्ठ रणनीतिकार ने एनसीआर खबर से कहा कि इसको कांग्रेस का प्लान बी ना कहकर गठबंधन के समय सीटों की सौदेबाजी को मजबूत करने की प्रक्रिया भी कह सकते हैं । लंबे समय से उदासीन रही कांग्रेस अपने पुराने नेताओं और विपक्ष के बाकी नेताओं में संभावनाओं को तलाश रही है और राजनीति में से गलत नहीं कहा जा सकता है

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने संकेत दिया कि वो पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं और जनता की आवाज को बुलंद करने वाले नेताओं के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले है । मीडिया से ऑफ़ द रिकॉर्ड बातचीत में अजय राय का दावा है कि सपा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों से 200 से ज्यादा नेता उनके संपर्क में हैं । दशहरे और दिवाली के समय जिला स्तर पर इन लोगों को कांग्रेस में शामिल कराया जा सकता है

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCR Khabar Internet Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button