भारत में उड़ान के लिए एयर एशिया को मंजूरी

सस्ती उड़ान सेवाएं देने वाली मलयेशियाई एयरलाइन एयर एशिया को भारत में उड़ान के लिए कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। भारत में कंपनी का नाम एयर एशिया (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड होगा।
कंपनी टाटा के साथ मिलकर भारत में उड़ान सेवाएं देगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंपनी का नाम महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड करा दिया गया है। अब कंपनी मंत्रालय के पास जरूरी दस्तावेज दाखिल कराने सहित अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने में जुटी है।
फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट क्लीयरेंस बॉडी एफआईपीबी (फॉरेन इनवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड) पहले ही कंपनी को निवेश संबंधी मंजूरी दे चुका है।
ज्वाइंट वेंचर में एयर एशिया की 49, टाटा संस की 30 और अरुण भाटिया के स्वामित्व वाली टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस की 21 फीसदी हिस्सेदारी होगी। एयर एशिया इंडिया देश में जेट एयरवेज, स्पाइसजेट, इंडि-गो, गो एयर और एयर इंडिया जैसी विमानन कंपनियों को चुनौती देगी।