महाकुंभ २०१३

महाशिवरात्रि स्नान: दो दिन में चलेंगी 40 स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ के छठे एवं आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर श्रृद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने यात्रियों को लाने एवं वापस ले जाने के लिए 40 स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई गई है।

उधर, महाशिवरात्रि के मौके पर स्नान के लिए आने वाले यात्रियों से शुक्रवार को जंक्शन ठसाठस रहा। जंक्शन आने वाली ट्रेनों में भी काफी भीड़ रही।

मौनी अमावस्या पर जंक्शन पर घटना से रेलवे प्रशासन अब तक उबर नहीं सका है। ऐसे में महाकुंभ के आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं के लिए जबरदस्त तैयारी की गई है। अफसरों का कहना है कि जो तैयारियां वसंत पंचमी एवं मौनी अमावस्या पर रही ठीक उसी तर्ज पर महाशिवरात्रि पर भी तैयारियां रहेंगी।

तय किया गया है कि अगले दो दिन के दौरान विभिन्न स्थानों के लिए 40 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। जंक्शन से एनसीआर प्रशासन की ओर से कानपुर, दिल्ली, मुगलसराय, झांसी, सतना, जबलपुर, मुंबई रूट के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा।

इसी तरह नैनी जंक्शन से झांसी, मानिकपुर एवं कानपुर के लिए वाया चित्रकूट होकर ट्रेनें चलेंगी। उधर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने इलाहाबाद सिटी एवं झूंसी रेलवे स्टेशन से वाराणसी, छपरा, गोरखपुर रूट एवं उत्तर रेलवे प्रशासन प्रयाग एवं प्रयागघाट रेलवे स्टेशन से लखनऊ, फैजाबाद, सुल्तानपुर रूट के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।

�रेलवे द्वारा अभी जो तैयारियां की गई हैं उसके हिसाब से एनसीआर 30 जबकि पूर्वोत्तर रेलवे एवं उत्तर रेलवे पांच-पांच स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। एनसीआर के सीपीआरओ संदीप माथुर ने बताया कि भीड़ बढ़ने पर स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

दस तक झूंसी, दारागंज में रुकेंगी ट्रेनें

महाशिवरात्रि के मौके पर श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने प्रमुख ट्रेनों का दारागंज एवं झूंसी रेलवे स्टेशनों पर दस मार्च तक ठहराव सुनिश्चित किया है। गोरखपुर-वाराणसी-इलाहाबाद एवं छपरा-वाराणसी रेल खंड पर चलने वाली अप रूट की सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनें झूंसी एवं डाउन रूट की ट्रेनें दारागंज रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी। एनईआर के पीआरओ ने बताया कि दस मार्च को इलाहाबाद सिटी से तीन एवं झूंसी� रेलवे स्टेशन से दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा।

NCR Khabar Internet Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button