main news

BUDGET LIVE: राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में सभी टेस्ट फ्री

जयपुर. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत अब जुलाई 2013 से राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में सभी आवश्यक जांचे फ्री होगी। बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की। इसके साथ ही जयपुर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी। इसके अलावा 12 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की घोषणा।

इससे पहले बजट भाषण की शुरूआत में विपक्ष के हंगामा करने पर गहलोत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि नारे लगाने से विपक्ष चुनाव नहीं जीत सकता। विपक्षी सदस्य मुख्यमंत्री पर अपने ही रिश्तेदारों को सैंड स्टोन की खाने आवंटित करने आरोप लगा रहे थे। प्रतिपक्ष नेता मुख्यमंत्री से जांच कराने की मांग करते रहे।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, नारे लगाने और हंगामे की परंपरा नहीं शुरू होनी चाहिए। अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों को जांच कराने का भरोसा दिया। गहलोत ने रिफाइनरी की घोषणा पर सबको बधाई दी। कन्हैया लाल की कविता पढ़कर गहलोत ने स्वयं को सबका हितैषी बताया।

सभी मेरे सखा बंधु है।

सभी से मेरी स्नेह सगाई।।

विधानसभा अध्यक्ष के विपक्षी सदस्यों को आश्वासन देने के बाद जब गहलोत ने दोबारा अभिभाषण पढ़ना शुरू किया तो विपक्षी सदस्यों ने भी उनका सहयोग किया। लिहाजा शोर और हंगामा थम गया।

चुनावी और इस कार्यकाल के अंतिम साल होने के कारण राज्य की जनता को उनसे बहुत उम्मीद है। राजनीतिज्ञों का मानना है कि यह बजट पूर्णत: चुनाव को ध्यान में रखकर पेश किया जाएगा।

बजट भाषण के दौरान राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों में से ज्यादातर विधायक, मंत्री विधानसभा में पहुंच चुके हैं। विधायकों, मंत्रियों का सुबह दस बजे से ही यहां पहुंचना शुरू हो गया था। विधानसभा परिसर के बाहर पुलिस का व्यापक बंदोबस्त किया गया है। बजट भाषण पढऩे से पहले मुख्यमंत्री जहां रिफाइनरी के मुद्दे पर उत्साहित हैं वहीं उन पर लगे रिश्तेदारों को खान देने के मामले में वे बैकफुट पर भी नजर आ रहे हैं।

Also Read:  सायमा से शालिनी बनी युवती: हिंदू धर्म अपनाकर प्रेमी संग लिए सात फेरे

सड़कों को लेकर हुई घोषणाएं

250 से ज्यादा की आबादी वाले गांवों को सड़कों से जोड़ा जाएगा।

6 हजार किलोमीटर सड़कों का सुदृढ़ीकरण।

546 गांवों को सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य।

विश्वबैंक की मदद से गावों को जोड़ा जाएगा।

आने वाले समय में इसकी कुल 650 करोड़

10,337 गांवों को सड़कों से जोड़ने का कार्य प्रगति पर

31,150 किमी सिंगल लेन सड़कों का कार्य प्रगति पर

श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में चिन्हित सड़कों का सुदृढ़ीकरण

बेणेश्वर धाम जाने वाली विशेष सड़क निर्माण नीति निर्माण बनाई जाएगी।

1400 गांवों को सड़कों से जोड़ा  जाएगा। जिन गांवों में सड़कें नहीं है। उन्हें भी जोड़ने की तैयारी, टोंक, नैनवां, पारन में बिछाया जाएगा सड़कों का जाल

रेलवे फाटक रहित 15 आरओबी का निर्माण कार्य प्रस्तावित

यहां बनेंगे आरओबी

अजमेर-2

पाली (सोजत)-1

फालना-1

सिरोही-1

आबू रोड-1

सीकर-3

जयपुर-3

पवन आधारित विद्युत उर्जा 1,725 मेगावाट उत्पादन की वृद्धि

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में दवाइयों की संख्या में इजाफा

दवाइयों की संख्या की 400 से बढ़ाकर 600 की

इस दवा योजना के बजट में 46 प्रतिशत मशीनें बढ़ाई जाएंगी

सरकारी अस्पतालों में जांचे फ्री होगी

86 अस्पतालों में ईसीजी, सोनोग्राफी, एक्स-रे की जांच फ्री होगी

1 जुलाई 2013 से सभी पीएससी, सिटी डिस्पेंसरी में आवश्यकें जांचे फ्री होगी।

जयपुर में मेडिल कॉलेज की स्थापना होगी।

15 जिलों में मेडिकल कॉलेज की योजना

निशुल्क दवा योजना में दो हजार पदों की स्वीकृति

200 जननी एक्सप्रेस गाड़ियां और चलाई जाएंगी

सामूहिक विवाह को बढ़ावा

प्रत्येक बहू को 4500 से बढ़ाकर 10 हजार रूपए दिएं जाएंगे

बीस नए आईटीआई की घोषणा

Also Read:  राहुल गांधी को बहुत बड़ा झटका, 'मोदी सरनेम' केस में दोषी करार, 2 साल जेल की सजा

200 करोड़ रूपए के अल्पसंख्यक विकास कोष की घोषणा

स्वयं सहायता समूह के लिए ऋण के अलावा दस हजार रुपए का अनुदान सरकार की ओर से

आंगनवाड़ी में बच्चों को दो जोड़ी यूनिफॉर्म

शिक्षा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने यह घोषणाएं की 

 

लाइब्रेरी के लिए अनुदान की घोषणा

6-10वीं तक के छात्रों की छात्रवृत्ति में बढ़ोत्तरी

राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में 1 करोड़ 75 लाख की लागत से स्पोर्ट्स ग्राउंड का निर्माण

सीकर के एक संस्कृत विद्यालय को वुमन महिला महाविद्यालय बनाए जाने की घोषणा

संस्कृत स्कूलों और कॉलेजों को क्रमोन्नत क्रम में पीपीपी मोड पर लिया जाएगा

बीकानेर में तकनीकी विश्वविद्यालय की स्थापना

विश्वविद्यालय के लिए 100 करोड़ की घोषणा

तहसील मुख्यालयों पर निजी सहभागिता से कॉलेज खोले जाएंगे

15 सरकारी कॉलेज खोले जाएंगे

10 स्नातक कॉलेज, स्नात्तकोत्तर में प्रमोट किएं जाएंगे

1.5 लाख की आय वाले छात्रों को उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना

छात्रों को अब 10 लाख तक एजुकेशन लोन

5 प्रतिशत ब्याज सरकार की तरफ से दिया जाएगा

जयपुर-फतेहपुर में स्पोर्ट्स कॉलेज की होगी स्थापना

झुंझनूं में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना

जयपुर में तीन करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स कॉलेज की होगी स्थापना

इसके साथ स्काउट आवासीय विद्यालय खोला जाएगा।

25 नई आईटीआई और 10 महिला आईटीआई की होगी स्थापना

1 हजार प्राथमिक विद्यालय होंगे क्रमोन्नत

स्कूलों में लिपिक की पोस्टें होगी सृजित

20 हजार थर्ड ग्रेड टीचर के नए पद सृजित

10 हजार सेकेंड ग्रेड टीचर के पद सृजित होंगे

5 हजार शारीरिक शिक्षकों के पद

1 हजार नए व्याख्यातों के पद सृजित होंगे।

विद्यालयों को लैपटॉप देने की योजना का होगा विस्तार

Also Read:  भूकंप के नोएडा प्राधिकरण ने स्ट्रक्चर ऑडिट पॉलिसी के बिना ओ सी के लिए 400 इमारतों को रोका

मुख्यमंत्री ने 8वीं कक्षा के छात्रों के दूसरे से ग्यारहवें स्थान पर रहने वाले बच्चों को टेबलेट पीसी दिए जाएंगे। पहले स्थान पर रहने वाले बच्चे के लिए लैपटॉप की घोषणा है। गौरतलब है कि गहलोत की इस घोषणा पर कटारिया ने उन्हें टोका और कहा 8वीं तक के छात्रों के लिए ग्रेडिंग सिस्टम लागू कर दिया गया है। कैसे करेंगे..आप उनका चुनाव?

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button