
उत्तर भारत समेत देश के कई शहरों में बुधवार दोपहर करीब सवा तीन बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान का लाम मेहतर था।
पाकिस्तान में भूकंप की तीव्रता 5.7 बताई गई है। भारत में भूकंप के झटके दिल्ली से श्रीनगर तक महसूस किए गए हैं।झटके से दहशत में आए पुंछ के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
दूसरी ओर पाकिस्तान के पेशावर और दक्षिणी ईरान में भी भूकंप के झटके महसूस किए। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व भी भारत, पाकिस्तान और ईरान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।