धर्मपाल की फांसी की तारीख हुई मुकर्रर

सोनीपत जिले में एक परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के दोषी धर्मपाल को अंबाला जेल में 15 अप्रैल की सुबह फांसी दी जाएगी। फांसी की तारीख और स्थान का फैसला हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को कर दिया।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने धर्मपाल की दया याचिका गत मंगलवार को रद्द की थी। इस बारे में हरियाणा सरकार को बुधवार को सूचना मिली थी।
हरियाणा के जेल महानिदेशक शरद कुमार ने शुक्रवार देर रात बताया कि सरकार ने धर्मपाल को फांसी देने की तारीख 15 अप्रैल तय की है।
जल्लाद और रस्सी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि अंबाला जेल में फांसी देने के लिए जेल विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
फांसी देने के लिए धर्मपाल को शुक्रवार को रोहतक जेल से अंबाला जेल में शिफ्ट किया गया।
उधर, जेल नियमानुसार किसी व्यक्ति को फांसी देने और फांसी की तारीख तय करने के बीच कम से कम छह दिन कार्यदिवस होने चाहिए।
फांसी देने से चार दिन पहले धर्मपाल का मेडिकल होगा, जिसमें उसका वजन लेना भी शामिल है। इसके अलावा धर्मपाल से उसकी अंतिम इच्छा (विल) के बारे में भी पूछा जाएगा।
डेथ वारंट जारी होगा
अब सरकार ने फांसी की तारीख तय कर दी है तो रोहतक की जिला अदालत से धर्मपाल की फांसी के लिए डेथ वारंट हासिल किया जाएगा। धर्मपाल इस समय रोहतक जेल में है। उसे अंबाला जेल में शिफ्ट किया जाएगा।
सोनिया, संजीव की दया याचिका रद होने की सूचना नहीं
पूर्व विधायक रेलू राम पूनिया के पूरे कुनबे की हत्या मामले के दोषी पूनिया की बेटी सोनिया और उसके पति संजीव की दया याचिका राष्ट्रपति ने तो रद्द कर दी है, लेकिन गृह मंत्रालय से यह सूचना हरियाणा सरकार को शुक्रवार देर शाम तक भी नहीं पहुंची थी।