मर्द को ज़िंदगी में सिर्फ 3 चीज़ो की ज़रूरत होती है! ‘खाना, सेक्स और आज़ादी’ !

वो बहुत अच्छे और सच्चे इंसान हैं। वो आपसे बहुत प्यार भी करते हैं। आपका पूरा ख्याल रखते हैं, आपकी सारी बातें मानते हैं। आप चाहती हैं कि शादी के बाद भी वो आपसे इतना ही प्यार करते रहें। तो देर न कीजिए
शादी के बाद घर बनाने के लिए समन्वय बेहद ज़रूरी है। क्योंकि अब ससुराल में आपकी मम्मी नहीं हैं, जो आपके एक कहने पर आपके लिए खाना लाएंगी। अब आपको सारा काम खुद करके ही उन्हें इम्प्रैस करना होगा।
किसी ने सही कहा है कि मर्द के दिल को छूने के लिए उनके पेट का रास्ता अपनाना चाहिए। तो जितना हो सके, शादी से पहले ही खाना बनाना सीख लीजिए और उन्हें हर रोज़ बढ़िया व्यंजन खिलाकर इम्प्रैस करें।
कभी-कभी उनकी तारीफ भी किया करें। उन्हें जो पसंद है, उसके बारे में बात करें। उसके बारे में ज़्यादा जानने की कोशिश करें। लेकिन ध्यान रहे कि आप अपनी इच्छाओं का भी पूरा ख्याल रख रही हैं।
औरतें अकसर दूसरों से या फिर किसी और की तारीफ सुनकर जलती हैं। लेकिन ध्यान रहे कि उन पर आप कभी न चिल्लाएं। क्योंकि मर्द का रवैया ऐसा होता है कि अगर उनसे आज़ादी छीन ली जाए, तो वो किसी दूसरी औरत की बाहों में भी जा सकते हैं।