मात्र 6000 रुपये में घर ले आइये स्मार्टफोन

अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं लेकिन ज्यादा कीमत के कारण सोच में हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है। आईबॉल ने मात्र 6 हजार रुपये में स्मार्टफोन लॉन्च किया है।
कम कीमत के फोन में स्मार्टफोन की सीरीज में आईबॉल ने भी अपना ‘एंडी 4डी आई स्मार्टफोन’ लॉन्च किया है। एंडी का डिस्प्ले 4 इंच है और पिक्सल रेज्यॉलूशन 480 x 800 है। इसके डिस्प्ले में आईपीएस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
इसमें 1 गीगाहर्ट्ज कॉर्टेक्स ए9 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी रैम 512 एमबी और इंटरनल मेमोरी 4 जीबी की है। इसको माइक्रो एसडी कार्ड के बदौलत 32 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
मात्र 6 हजार रुपये में ये आपको 3जी और वाई-फाई जैसी सुविधा दे रहा है। जो इतनी कम कीमत में ग्राहकों के लिए एक बढ़िया विकल्प देती है।
आईबॉल ने इसमें 1700 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया है। एंडी में दो कैमरे हैं। रियर कैमरा 5 मेगा पिक्सल का है और फ्रंट कैमरा वीजीए क्वालिटी का है। फोन में फ्लैश भी दी गई है जो कम लाइट में बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देती है।
आईबॉल का ये नया मोबाइल एंड्रॉयड वी 4.0 जैली बीन ओएस पर काम करता है। ये कम कीमत का मोबाइल लगभग सारे फीचर देता है जो एक महंगे फोन में मिलते हैं।