main newsNCRKhabar Exclusiveएनसीआर

Business with NCRKhabar: पेट्रोल पर 10 रुपए प्रति लीटर कमा रही कंपनियां, कब घटेंगे तेल के दाम ?

लोकसभा चुनाव से पहले क्या सरकार को अब पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने की जरूरत है ? वैश्विक स्तर पर क्रूड ऑयल के सस्ते होने से लगातार अब यह मांगे उठने लगी हैI दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार बीते 19 महीने में क्रूड ऑयल के दाम 29 प्रतिशत तक कम हो चुके हैं I बीते 3 महीने में ही 17.32% गिर कर क्रूड ऑयल 77.29 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुका है ।

जानकार कहते है कि पिछले साल ऑयल कंपनियां घाटे में थीI लेकिन रूस से सस्ता तेल खरीदकर और पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती ना कंपनियों को पहले फायदे में लाया गयाI बीती तीन तिमाहियों के नतीजे साफ कहते हैं कि ऑयल कंपनियों को जबरदस्त फायदा हुआ हैI पेट्रोल और डीजल से कंपनियां काफी फायदा कमा रही है. जिसकी वजह से कंपनियों के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही हैI

अखबार के अनुसार तेल कंपनियों पेट्रोल पर ₹10 तो डीजल पर ₹4 प्रति लीटर का मुनाफा कमा रही है उसके बावजूद मैं 2022 के बाद से आज तक पेट्रोल के दाम कम नहीं किए गए हैं। वहीं पेट्रोलियम प्राइस एंड एनालिसिस सेल के अनुसार आखरी बार पेट्रोल के जब कीमत कम की गई थी तब क्रूड ऑयल 109 डॉलर प्रति बैरल था दिसंबर 2023 में इंडियन बास्केट में कच्चे तेल का मूल्य 77.33 डॉलर प्रति बैरल है

ऐसे में क्या मोदी सरकार चुनाव से पहले नव वर्ष में लोगों को 5 से ₹10 प्रति लीटर पेट्रोल पर राहत दे सकती है इसको लेकर तमाम चर्चाएं शुरू हो गई हैं ।

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत

  1. नई दिल्ली: पेट्रोल रेट: 96.72 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.62 रुपए प्रति लीटर
  2. कोलकाता: पेट्रोल रेट: 106.03 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 92.76 रुपए प्रति लीटर
  3. मुंबई: पेट्रोल रेट: 106.31 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 94.27 रुपए प्रति लीटर
  4. चेन्नई: पेट्रोल रेट: 102.63 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 94.24 रुपए प्रति लीटर
  5. बेंगलुरु: पेट्रोल रेट: 101.94 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 87.89 रुपए प्रति लीटर
  6. चंडीगढ़: पेट्रोल रेट: 96.20 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 84.26 रुपए प्रति लीटर
  7. गुरुग्राम: पेट्रोल रेट: 97.18 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 90.05 रुपए प्रति लीटर
  8. लखनऊ: पेट्रोल रेट: 96.57 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.76 रुपए प्रति लीटर
  9. नोएडा: पेट्रोल रेट: 96.79 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.96 रुपए प्रति लीटर
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

रुपिका भटनागर

रुपिका भटनागर एनसीआर खबर के बिजनेस सेक्शन बिजनेस विथ एनसीआर खबर के साथ बिजनेस कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें वित्तीय पत्रकारिता में 2 वर्षों का अनुभव है।

Related Articles

Back to top button