
गाजियाबाद के इंदिरापुरम के कनावनी इलाके में मंगलवार सुबह झुग्गी झोपड़ियों में इतनी भीषण आग लगी कि पूरा इलाका धुएं से काला पड़ गया। फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
जानकारी के अनुसार, आग सुबह करीब 10 से 10:30 बजे के बीच लगी थी। बताया जा रहा है कि खाना बनाते वक्त आग लगी। जिसमें 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक झुग्गी में आग लगने के बाद जैसे-जैसे आग बढ़ती गई एक-एक कर लगभग 40 धमाके हुए। ये धमाके सिलेंडर फटने से हुए।