22 नामजद समेत 600 लोगों के खिलाफ एफआईआर

ग्रेटर नोएडा व दादरी में हुए बवाल को लेकर सूरजपुर व दादरी पुलिस ने 22 नामजद और 600 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दादरी पुलिस ने 18 आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों की पहचान शुरू कर दी है। एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में सोमवार को दलित समाज के लोगों ने दादरी और सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट में जमकर बवाल किया। दादरी में एक बस में तोड़फोड़ करने पर पुलिस ने 18 आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने 14 नामजद और करीब 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट में सरकारी योजनाओं के पोस्टर फाड़ने और उपद्रव करने वाले करीब 8 नामजद और 400 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। नामजद लोगों में मनोज कुमार व राजेंद्र निवासी गढ़ी सहेदरा, रवि गौतम निवासी छिजारसी, अरविंद निवासी बिसरख, सुभाष सूरजपुर, ज्ञान सिंह कासना, प्रवीण व राजेंद्र मुबारिकपुर शामिल हैं। एसपी देहात सुनीति ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात उपद्रवियों की पहचान शुरू कर दी है। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। —जनपद में हालात सामान्य हैं। बंद को लेकर प्रशासन पहले से सतर्क रहा। कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।बीएन सिंह, डीएम———जेवर-जहांगीरपुर में भी रैली निकालीजेवर। जेवर व जहांगीरपुर में भी दलित संगठनों के लोगों ने रैली निकाली। यह रैली एससीएसटी एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले के विरोध में थी। दलित संगठनों के लोगों ने बाद में प्रशासनिक अफसरों को ज्ञापन सौंपा। बताया कि इस एक्ट में बदलाव नहीं होना चाहिए। इससे उनकी सुरक्षा पर खतरा उत्पन्न हो जाएगा।