main newsएनसीआरगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्ट

रैली से पहले गौतम बुद्ध नगर में इंडिया गठबंधन को एक और झटका : बुलंद सिटी माल घोटाले की जांच में घिरे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव और हरेन्द्र यादव ने थामा भाजपा का साथ

लोकसभा चुनावों में गौतम बुद्ध नगर सीट पर जीत के लिए संघर्ष कर रही समाजवादी पार्टी नीत इंडिया गठबंधन को एक और झटका लगा है। बुलंद सिटी माल घोटाले की जांच में घिरे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव और हरेन्द्र यादव ने गुरुवार को सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र के झाझर में सीएम योगी की जनसभा के मंच पर सीएम योगी के आने से पूर्व ही भाजपा ज्वाइन कर ली और साइकिल छोड़ कमल के फूल को अपना लिया। समाजवादी पार्टी सुप्रीमो की रैली से एक दिन पूर्व हुए इस घटनाक्रम ने एक बार फिर से चुनावों में नेताओं के दल बदलने पर प्रश्न उठा दिए है I

जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव और हरेन्द्र यादव के भाजपा में आने पर गौतम बुद्ध नगर के भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा ने दावा किया कि भाजपा का कुनबा बढ़ रहा है वहीं सपा नेताओं ने इसे जांच से बचने के लिए भाजपा की शरण में जाना बताया है I

सपा के जिला अध्यक्ष मातलूब अली का कहना है कि जांच की आंच उनके दामन तक पहुंचती उससे पहले ही उन्होंने भाजपा ज्वॉइन कर ली। वहीं भाजपाई सूत्रों की मानें तो भाजपा ने गौतमबुद्धनगर सीट पर यादव वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए ये कार्ड खेला है। हरेंद्र यादव का 24 क्षेत्र के यादवों पर खास प्रभाव भी है।

आपको बता दें बुलंदशहर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान भाजपा विधायक प्रदीप चैधरी ने सदन में बुलंदशहर के बुलंद सिटी मॉल के निर्माण, आवंटन, राजस्व उपयोग आदि में अनियमिताओं और भ्रष्टाचार होने के आरोप लगाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ से मामले की जांच की मांग की थीI जिसके बाद चार दिन पूर्व बुलंदशहर में शान द्वारा गठित एसआईटी की टीम ने बुलंद सिटी मॉल का भौतिक निरीक्षण शुरू की थी। जांच की आंच की लपटें सपा रालोद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरेंद्र यादव और उनकी पत्नी आशा यादव की तरफ बढ़ रही थी। रालोद उस समय एनडीए का हिस्सा नहीं था।

आपको बता दें समाजवादी पार्टी के नेता राजकुमार भाटी ने 2 दिन पूर्व ही चुनावो में दल बदल रहे नेताओं को लेकर अपना दर्द सोशल मीडिया पर बयां किया था और कहा था ऐसे नेताओं के समर्थक उनको वोट ना दें I

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button