गौतम बुध नगर में पंचायत चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, कोविड के चलते कड़े हैं नियम
यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार और गुरुवार को प्रत्याशी नामांकन करेंगे I जानकारी के अनुसार नामांकन के लिए प्रत्याशी और प्रस्तावक के अलावा किसी भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है। लोगो को रोकने के लिए कलेक्ट्रेट समेत तीनों ब्लॉक में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है
उप जिला निर्वाचन अधिकारीगौतम बुद्ध नगर वंदिता श्रीवास्तव की जारी सुचना के अनुसार जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी, ग्राम प्रधान व ग्राम सभा सदस्य के लिए नामांकन 7 व 8 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होंगे। नामांकन पत्रों की समीक्षा 9 और 10 अप्रैल को सुबह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक, नाम वापसी 11 अप्रैल सुबह 8 बजे से 3 बजे तक, चुनाव चिह्नि का आवंटन 11 अप्रैल शाम 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगा।
नामांकन के दौरान एक उम्मीदवार अधिकतम चार नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेगा। इसके अलावा वही व्यक्ति उम्मीदवार का प्रस्तावक बन सकेगा, जिसका नाम वार्ड की मतदाता सूची में शामिल हो। नामांकन दाखिल होने के बाद उसकी स्क्रीनिंग करवाई जाएगी। स्क्रीनिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे