वार्ड नम्बर 5 बना भाजपा के लिए मुसीबत, अमित चौधरी के विरोध में सत्यपाल सिंह तालान ने भेजा डा महेश शर्मा को अपना त्यागपत्र
पंचायत चुनाव में टिकट को लेकर घमासान अब भाजपा के लिए गले की फांस बनता जा रहा है I वार्ड नम्बर 5 से अमित चौधरी को टिकट देने के विरोध में सत्यपाल सिंह तालान ने सांसद प्रतिनिधि से अपना इस्तीफ़ा डा महेश शर्मा को भेज दिया है सोशल मीडिया पर भी उन्होंने अपने प्रोफाइल से भाजपा को हटा दिया है

दरअसल सत्यपाल सिंह बीते कई दिनों से अपना टिकट कंफिर्म मान कर अपना प्रचार करने में लग रहे थे I गाँव में उनके सम्मान के कार्यक्रम भी हो रहे थे I जानकारी के अनुसार सांसद डा महेश शर्मा ने कई लोगो को भरोसा दिलाया हुआ था की उन्ही का टिकट फाइनल होगा लेकिन अमित चौधरी का टिकट को हरी झंडी मिलने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं का रोष बाहर आ रहा है
