हादसा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निराला ग्रीनशायर सोसाइटी में फ्लैट की बालकनी में गिरा छत का बड़ा हिस्सा, लोगो ने प्रशासन की चुप्पी पर उठाए सवाल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निराला ग्रीनशायर सोसाइटी में रविवार सुबह एक फ्लैट की बालकनी में छत का बड़ा हिस्सा गिरने से सोसाइटी में भय का माहौल है ।

जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट निराला ग्रीनशायर सोसाइटी के निवासी अभिषेक पांडे G8 803 के कमरे बालकनी मे रविवार सुबह खराब कंस्ट्रक्शन क्वालिटी की वजह से छत से प्लास्टर गिरा। सुबह का समय होने के चलते सभी का घर में रहने के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया।

एनसीआर खबर से बातचीत में अभिषेक पांडे ने बताया कि उन्होंने इसके लिए मेंटेनेंस को पत्र लिखा है मेंटेनेंस ने भी माना कि कंस्ट्रक्शन क्वालिटी में कमी के कारण यह हादसा हुआ है अभिषेक के अनुसार वह जल्द ही इसके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे
लोगो ने लगाया आरोप सोया हुआ है प्रशासन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डरों द्वारा खराब कंस्ट्रक्शन की शिकायतें लगातार लोगों ने की हैं इससे पहले भी सुपर ट्रेक और पंचशील के प्रोजेक्ट में कई बार प्लास्टर गिरने की घटनाएं आ चुकी है लेकिन प्रशासन ने इन सभी बातों के लिए कभी कोई संज्ञान नहीं लिया है अकेले ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दो लाख से ज्यादा फ्लैट हाईराइज सोसायटियो में बनाए गए हैं ऐसे में किसी दिन अगर कोई बड़ा हादसा होगा तो उसका जिम्मेदार कौन होगा । ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों का कहना है कि प्रशासन कभी भी इन बातों के लिए ध्यान नहीं देता है प्रशासन ने इन बातों को दबाने के लिए शहर में ही कुछ बायर्स एसोसिएशन को बढ़ावा दिया हुआ है जो सोशल मीडिया पर प्रशासन की वाईफाई करके ऐसे मामलों को दबा देते हैं
