24 घंटे मुफ्त बिजली के लिए पाली गांव के किसानों का पाली सब स्टेशन/ बिजली घर पर धरना

पाली गांव के किसानों ने 24 घंटे मुफ्त बिजली के लिएपाली सब स्टेशन/ बिजली घर पर धरना दिया। इससे पहले 12 जुलाई को भी धरना देकर जिला अधिकारी गौतम बुध नगर को ज्ञापन देकर यह कहा था कि पाली सब स्टेशन को गांव पाली मे 24 घंटे मुफ्त बिजली देने जो वादा किया गया था जो कि अभी तक पूरा नहीं किया गया है यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो पूरा गांव धरना देगा
इसके साथ ही अधिशासी अभियंता पाली उप केंद्र अनिल कुमार को भी ज्ञापन देकर मांग को पूरा करने के बारे में बताया गया था उन्होंने भी लखनऊ में उनकी बात को रखकर समाधान करने का आश्वासन दिया था. इसके साथ ही बिन्नी प्रधान ने बताया कि गांव पाली की जमीन का अधिग्रहण 2002 में बिजली घर बनाने के लिए किया गया था और गांव को 24 घंटे मुफ्त बिजली देने का आश्वासन दिया गया था जिसकी घोषणा तत्कालीन ऊर्जा मंत्री ने पाली सब स्टेशन के उद्घाटन के समय भी की थी
गांव के लोग तभी से मुक्त बिजली के लिए अधिकारियों से मिलते रहे और बिजली घर के चक्कर काटते रहे लेकिन आज तक लगभग 19 साल बाद भी गांव को मुफ्त बिजली नहीं मिल सकी.
एडवोकेट योगेंद्र भाटी ने बताया कि हमारे गांव के लोगों की अपनी जमीन इस आश्वासन पर सब स्टेशन को दी गयी थी कि गांव को 24 घंटे मुफ्त बिजली दी जाएगी लेकिन आज तक हमारी इस मांग को टाला जाता रहा हमारे गांव के किसानों को गुमराह किया जाता रहा है हर बार यही आश्वासन दिया जाता है कि आपको 24 घंटे मुफ्त बिजली दी जाएगी लेकिन अब हम अपनी मांग पूरी होने तक शांतिपूर्ण धरना देते रहेंगे धरना स्थल पर ग्रामीणों से मिलने पहुंचे
अधिशासी अभियंता पाली उप केंद्र अनिल कुमार ने कहा कि उन्होंने ग्रामीणों की मांग से सक्षम अधिकारियों को अवगत कराया है उन्होंने बताया कि पाली उप केंद्र बिजली का वितरण नहीं करता है यहां पर बिजली वितरण एनपीसीएल करता है उन्होंने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ व एनपीसीएल को ग्रामीणों की मांग से अवगत करा दिया है धरना स्थल पर मौजूद किसान स्वयं प्रकाश प्रधान ब्रह्मपाल प्रधान हंस राम भाटी बालकिशन प्रधान संतराम प्रधान अवधेश भाटी संटा प्रधान जीतू भाटी सोनू भाटी प्रशांत भाटी सचिन भाटी रोबिन अशोक नेताजी किशन भाटी प्रदीप भाटी सुधीर भाटी योगेश भाटी परमिंदर रामगोपाल समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे.