
Sector 122 में नौ हजार वर्ग मीटर के पांच कामर्शियल भूखंडों की नीलामी के विरोध में निवासियों के साथ राजनीति भी जुड़ गई है इसी क्रम में बुधवार को संघर्ष समिति सेक्टर-122 से कैंडिल मार्च निकाला । कांग्रेस नेता अनिल यादव के साथ समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया । कैंडिल मार्च में सेक्टर निवासियों , आरडब्ल्यूए पदाधिकारी व सेक्टरवासी के साथ नेताओं के भी आ जाने के बाद इस मामले में अब कुछ उम्मीद नजर आ रही है आपको बता दें कि अनिल यादव इससे पहले प्रदर्शन में भी साथ रहे थे लेकिन अब समाजवादी पार्टी के नेताओं के आने से यह आंदोलन पूर्णतया राजनीतिक हो गया है
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष उमेश शर्मा ने एनसीआर खबर को बताया कि इस आवासीय कालोनी को खूबसूरत बनने में कई वर्ष लगे हैं।सेक्टर में पांच व्यावसायिक भूखंड हैं, जिनको प्राधिकरण नीलाम करने जा रहा है, जिसको लेकर सेक्टर के लोग नाराज हैं। व्यावसायिक केंद्रों के खुलने से सेक्टर के लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी। इन भूखंडों की नीलामी छोटी- छोटी दुकानों के लिए की जाए।