गुर्जर विद्या सभा की तहरीर पर शिलापट्ट पर मुख्यमंत्री के नाम पर कालिख पोतने वाले 150 अज्ञात लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज

दादरी के मिहिर भोज कॉलेज में सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति के सिलावट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर कालिख पोतने को लेकर गुर्जर विद्या सभा ने डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गुर्जर विद्या सभा के सचिव रामकुमार वर्मा की शिकायत पर दादरी कोतवाली में शिकायत दी गई इसके बाद पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा

आपको बता दें कि आज सुबह भाजपा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति पर पुष्प अर्पण करने पहुंचे थे उसके बाद कई लोगों ने वहां आकर मूर्ति को गंगा जल से धोया और बाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर के विधायक तेजपाल नागर के नामों पर कालिख पोत दी थी जिसके बाद शहर में तमाम तरीके की चर्चाएं शुरू हो गई थी ऐसे में अब गुर्जर विद्या सभा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस की कार्यवाही शुरू हो गई