अमित शाह आज ग्रेटर नोएडा में, भाजपा प्रत्याशी के लिए मागेंगे घर घर वोट
दादरी विधानसभा में भाजपा को मजबूत करने के लिए भाजपा के स्टार कैंपेनर गृह मंत्री अमित शाह आज ग्रेटर नोएडा में घर-घर वोट मांगने आएंगे ।

भाजपा से मिल रही जानकारी के अनुसार अमित शाह को दादरी सीट पर भाजपा को मिल रही कठिन चुनौती को देखते हुए लाया जा रहा है । समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राजकुमार भाटी पहली बार इस सीट पर भाजपा पर भारी पड़ते दिख रहे है इसलिए अमित शाह आज 2 बजे से पहले तुगलपुर में घर घर वोट मांगेंगे बाद में कार्यकर्ताओं से संवाद के लिए शारदा यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे
पश्चिम में जाटों को मानने के बाद गुर्जर सीट पर है अमित शाह की पैनी नजर
26 जनवरी को दिल्ली से पश्चिम के जाटों को साधने के बाद अमित शाह गौतम बुध नगर के दादरी सीट की नैया पार करने के लिए ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं माना जा रहा है कि पहली बार जिले की तीनों सीटों में भाजपा को इस सीट पर भाजपा की स्थिति कमजोर देख रहे हैं ऐसे में भाजपा की नैया पार लगाने के लिए खुद हमेशा इसी पर घर-घर वोट मांगने आए हैं
दादरी सीट पर टिकट दावेदार गायब है प्रचार से
दादरी सीट पर भाजपा की स्थिति आंतरिक गुटबाजी और महत्वाकांक्षा के कारण भी परेशान करने वाली है संगठन की माने तो जितने ज्यादा लोग इस सीट टिकट के दावेदार थे वो लोग टिकट ना मिलने के बाद साइलेंट हो गए है । कभी टिकट दावेदारों के बैनर पोस्टर से लदा नजर आने वाला विधानसभा दादरी इस समय गिनती के कार्यकर्ताओं और संगठन के लोगों के साथ प्रचार में दिखाई दे रहा है कई लोग जाति के नाम पर चुपचाप राजकुमार भाटी को समर्थन दे रहे हैं ऐसे में अमित शाह के आने बाद संगठन में कोई ऊर्जा का संचार होगा या भाजपा इस सीट को मोदी योगी के नाम पर समर्पित वोटर से जीत जाएगी ये आज अमित शाह के आने के बाद ही पता चलेगा