निर्दलीय विधायक प्रत्याशी अन्नू खान को जनता का मिल रहा समर्थन, लोगो ने कहा अब तक नही था विकल्प अब चुनेंगे अपना विधायक

ब्रह्माम डिजिटल मीडिया इनिशिटिव । दादरी विधानसभा से निर्दलीय विधायक प्रत्याशी अन्नू खान को ग्रेटर नोएडा के सोसाइटी निवासियों और क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है । अन्नू खान ने लगातार दूसरे दिन ग्रेटर नोएडा के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क किया ।
आज आम्रपाली ग्रांड ग्रेटर नोएडा के एओए अध्यक्ष माधव नार्वे, एडवोकेट के०के० सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव व सोसाइटी निवासियों से की मुलाकात उसके बाद अल्फा वन में सेक्टर व कमर्शियल बेल्ट में डोर टू डोर जनसम्पर्क कर फखरुद्दीन, यूसुफ सैफी, मंजूर खान, हाफिज वसीम मुलाकात कर वोट मांगे ।
#विज्ञापन #NCRKhabar#दादरीविधानसभा @annukhan78 pic.twitter.com/pABlwNm9n0
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) January 17, 2022
संपर्क के दौरान लोगों ने कहा कि उनकी समस्याओं के लिए अभी तक कोई विकल्प नहीं था । राजनैतिक दलों की उपेक्षा में बाद पहली बार प्रवासी शहरी मतदाताओं के लिए हर समय तैयार रहने वाले अन्नू खान को अब अपना विधायक चुनेंगे ।
राजनैतिक प्रचार की खबरों, वीडियो, कंटेंट, विज्ञापन को पब्लिश करने के लिए पी आर एजेंसी ब्रह्माम डिजिटल मीडिया से 7011230466 पर संपर्क करें