main newsएनसीआरगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नॉएडा वेस्ट

हमे तो माल और अस्पतालों ने लुटा, प्राधिकरण में कहां दम है, FOB वहां बना रहे जहां फुटफाल कम है

जी हां मंगलवार सुबह जब ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 1 निवासियों ने बहुप्रतीक्षित फुट ओवर ब्रिज के निर्माण की तैयारी देखी तो उनके मुंह से यही निकला लोगों ने कहा कि प्राधिकरण से जहां फोटो पर ब्रिज मांगे गए थे उसकी जगह प्राधिकरण अर्थ सेज/ गोल्डन आई माल और यथार्थ अस्पताल के सामने फुट ओवर ब्रिज बन रहा है।

screenshot 2024 02 14 00 47 51 14 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb2475065950283421036

लोगो ने आरोप लगाए की प्राधिकरण के ठेकेदार ने प्रस्तावित जगह के स्थान पर अपनी पसंद या फिर कमर्शियल माल और अस्पताल के सामने निर्माण आरंभ कर दिया है । जबकि इन दोनो ही स्थानों पर इसकी कोई आवश्यकता नहीं है ।

screenshot 2024 02 14 00 46 14 61 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb6525594057604352266

स्थानीय लोगो के आरोप हैं कि यथार्थ अस्पताल के सामने पतवारी गांव का मार्केट है और इसके दोनो ही और 200 मीटर तक कोई सोसाइटी नही है । ऐसे में क्या सोच कर इसको यहां बनाया जा रहा है । निजी संस्थानों का हित लोगो की आवश्यकताओं पर भारी पड़ रहा है ।

इससे पहले भी पंचमुखी हनुमान मंदिर गोल चक्कर पर कोविड़ काल में लगाए दो मूर्तियों पर यथार्थ अस्पताल के ही नाम को लेकर निवासियों ने आपत्ति जताई थी तब भारी विरोध के बाद वहां से नाम हटाया गया था । इसी तरह  गोल्डन आई मॉल के पास ही ग्रीन बेल्ट और सर्विस रोड को लेकर तमाम प्रश्न उठाते रहे हैं उसे पर भी प्राधिकरण के अधिकारियों ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है ।

screenshot 2024 02 14 00 59 43 31 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb3929455617812859460
screenshot 2024 02 14 00 45 19 75 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb4919652859800068531

एनसीआर खबर में इस प्रकरण को लेकर ग्रेनो प्राधिकरण ऐसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग से प्रश्न किया तो उन्होंने प्रस्तावित ब्रिज के कोऑर्डिनेट्स चेक करने की बात कही। किंतु समाचार लिखे जाने तक प्राधिकरण की ओर से इस जानकारी को स्पष्ट नहीं किया गया। ऐसे में बड़ा प्रश्न यही है कि क्या लोगों की आवश्यकताओं पर व्यावसायिक माल और अस्पतालों के हित भारी पड़ गए हैं । क्या प्राधिकरण के कर्मचारी लोगों की जरूरत को वायवसायिक हित के तराजू पर हमेशा की तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा देंगे

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCRKhabar Mobile Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button