main newsउत्तर प्रदेशभारतलखनऊ
विभागीय कार्यों में रुचि न लेने के चलते यूपी के DGP मुकुल गोयल का डिमोशन
पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना करने , विभागीय कार्यों में रुचि न लेने एवं अकर्मण्यता के चलते DGP पद से मुक्त करते हुए डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया ।
पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को हटा दिया गया है। उनको डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया। पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना करने, विभागीय कार्यों में रुचि न लेने और अकर्मण्यता के चलते डीजीपी पद से मुक्त करते हुए डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया है। मुकुल गोयल केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद सीधे डीजीपी के पद पर आए थे। वर्ष 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल इसके पूर्व केन्द्र में एडीजी बीएसएफ के पद पर तैनात रहे थे। सपा सरकार में वह एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर भी काम कर चुके हैं।