
हाई कोर्ट से गैर ज़मानती वारंट जारी होने के बाद नोएडा मे सीईओ ऋतु माहेश्वरी के जल्द ही ट्रांसफर होने की चर्चाए तेज हो गयी है I सोशल मीडिया पर रविवार शाम को उनके ट्रान्सफर की पोस्ट तक घूमने लगी I हालांकि अभी तक इस मामले मे कोई स्पस्टिकरण सामने नहीं आया है I
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी ऋतु माहेश्वरी को एनबीडबल्यू के मामले पर हस्तक्षेप करने से मना करते हुए उन पर ही समय से ना पहुँचने पर सवाल कर दिये I जिसके बाद माना जा रहा है कि उन्हे इलाहाबाद हाई कोर्ट मे पेश होना ही पड़ेगा I
नोएडा मे पहले भी समाजसेवियों ने उठाए हैं ऋतु माहेश्वरी कि कार्यशैली पर सवाल
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भले ही इस बार ऋतु माहेश्वरी कि कार्यशैली ओर अहंकार पर सवाल उठाए है लेकिन नोएडा मे लगातार समाजसेवी सवाल उठाते रहे है I उनके कार्यकाल के दौरान कई कामो के पूरा होने मे देरी हुई है I नोएडा एक्स्प्रेस वे कि रेपेयर का काम 6 बार आगे बढ़ चुका है I कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट देरी से चल रहे है तो एनएमआरसी मे मेट्रो को 10 स्टेशनो पर ना रोकने के उनके फैसले पर भी लोगो ने काफी विरोध किया था I
सुप्रीम कोर्ट भी इनके कार्यकाल मे प्राधिकरण को भ्रष्ट निकाय कह चुका है
जनता ओर समाजसेवी के अलावा सुप्रीम कोर्ट ने भी इनके कार्यकाल मे नोएडा के ट्विन टावर एपेक्स और सियान मामले की सुनवाई करते हुए नोएडा प्राधिकरण को भ्रष्ट निकाय बता चुका है उन्होने कहा कि प्राधिकरण की आंख, नाक, कान और यहां तक कि चेहरे तक से भ्रष्टाचार टपकता है
ऐसे मे लोगो मे चर्चा है कि क्या ऋतु माहेश्वरी का भी जल्द ही नोएडा प्राधिकरण से स्थानांतरण होगा ? सोशल मीडिया पर तो उनके स्थान पर नए सीईओ के नाम भी चल रहे है I ग्रेटर नोएडा के सीईओ नरेंद्र भूषण के जाने के बाद ये माना जा रहा था कि ऋतु माहेश्वरी का भी नंबर लगेगा लेकिन हाई कोर्ट मामले के बाद इसे जल्द ही होना माना जा रहा है