राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है । हर दिवस आपको कुत्ता काटने के समाचार मिल जाएंगे। अब गाजियाबाद की रामप्रस्थ ग्रीन सोसाइटी में एक 11 वर्ष्रीय बच्ची के पीछे कुत्तों के झुंड का हमला कर दिया जिसको गार्ड ने बचाया हालांकि तब तक एक कुत्ते ने अपने दांत बच्ची के पर गड़ा दिए।
कदाचित गाजियाबाद की राम प्रस्तुति सोसाइटी में भव्य गुप्ता नाम की 11 वर्षीय बच्ची गेट से बाहर निकलते हुए कुत्तों का झुंड उसके पीछे पड़ गया सुखराम कर वापस लौटी और उसको गार्ड ने बचाया लेकिन तब तक एक कुत्ते ने उसके पैर गड़ा दिए ।
बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां से रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया है कुत्तों के झुंड के हमला करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । घटना के बाद लोग डरे हुए हैं और कुत्तों की ऐसी घटनाओं को रोकने की माग की है