नोएडा में ट्विन टावर को गिराने को लेकर चर्चा में आई सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसायटी एक बार फिर चर्चा में आई है । सुपरटेक सोसाइटी की AOA (अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन) के अध्यक्ष ने सोसाइटी में रह रहे छात्रों और बैचलर्स को 31 दिसंबर तक फ्लैट खाली करने के निर्देश जारी किए हैं जिसके बाद पक्ष और विपक्ष में लोग चर्चाएं कर रहे हैं
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उदयभान सिंह तेवतिया की तरफ से यह नोटिस सभी को भेजा गया है । उदयभान सिंह तेवतिया ने कैमरे के सामने आए बिना मीडिया से कहा कि इस सोसाइटी में लोगों की कंप्लेन आ रही थी कि जो भी बैचलर यहां पर रहते हैं, वे देर रात तक पार्टी करते हैं ।म्यूजिक बजाते हैं. जिसकी वजह से आसपास के लोगों को दिक्कत होती है। अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के बायलॉज में भी यह सुविधा नहीं है । इसलिए सभी को नोटिस भेजा गया है। 31 दिसंबर तक फ्लैट खाली करने के लिए कहा गया है ।
वही पूर्व प्रेसिडेंट रहे राजेश राणा ने इस तरीके का नोटिस देना गलत बताया है । लोगों के मकान यहां पर हैं, उनका मेंटेनेंस जाता है। अगर वे किराए पर अपना मकान नहीं देंगे तो मेंटेनेंस कैसे दिया जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि हमारे भी बच्चे हैं, जब वह बाहर जाते हैं, अगर उन्हें अच्छे सोसाइटीज में मकान नहीं मिलेगा तो वह कैसे रहेंगे और कैसे पढ़ पाएंगे ।
सोशल मीडिया पर लोगो ने कहा, कुत्तों को पालने वालों ओर सोसाइटी मे आवारा कुत्तो को फीड कराने वालो के लिए भी किराए पर फ्लैट ना देने का नोटिस हो जारी
जहां एक और छात्रों और बैचलर्स पेइंग गेस्ट को इस तरीके के नोटिस पर वाद विवाद हो रहा है वही सोसायटी ओं में आए दिन पालतू ओर आवारा कुत्तों को लेकर मच रहे हंगामे के बीच लोगों ने इस तरीके में कुत्ता पालने वालों और कुत्तों को खाना देने वालों को भी सोसायटी ओं में फ्लैट ना देने की मांग की है लोगों ने कहा है इसको इस तरीके के लोगों पर भी प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए जिससे विवादों से बचा जा सके और लोग सुरक्षित रह सके