main newsएनसीआरबाहरी एनसीआरयमुना एक्सप्रसवे (यीडा)
जेवर की 6 ग्राम पंचायतों का अस्तित्व होगा समाप्त
जेवर ब्लॉक k11 और गांव को यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण में शामिल करने का अधिसूचना जारी कर दी गई है जिसके बाद जेवर ब्लॉक की 6 ग्राम पंचायतों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा इसमें अली अहमद पुर उर्फ गड्डी चार्ली महाबलीपुर डूंडहेरा रामपुर बागड़ और बल्लभ नगर शामिल है इन ग्राम पंचायतों में विकास कार्य के अलावा मूलभूत सुविधाओं को भूत कराने की जिम्मेदारी यमुना विकास प्राधिकरण की होगी
वहीं प्रशासन ने जिन गांव को औद्योगिक क्षेत्र में शामिल किया है उनमें निकट भविष्य में जमीन का अधिग्रहण होगा अब पंचायत चुनाव से पहले प्रशासन को जीवन में फिर से परिसीमन कराना पड़ेगा