दिल्ली एमसीडी चुनाव के परिणाम भले ही 7 दिसंबर को आएंगे लेकिन एग्जिट पोल्स के परिणाम दिल्ली में भाजपा को बड़े झटका देने जा रहे हैं लगभग सभी एग्जिट पोल दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत का अनुमान लगा रहे हैं ।
आपको बता दें कि रविवार को एमसीडी के कुल 250 वार्डों के लिए हुए मतदान में 1.45 करोड़ मतदाताओं में से 50 फ़ीसदी से अधिक ने अपने मतदान का प्रयोग किया हालांकि यह मत जा औसत से कम रहा जिसके बाद ही माना जा रहा था कि भाजपा का समर्थक घर से नहीं निकल रहा है इसके बाद यह भी चर्चा शुरू हो गई है कि क्या वाकई लोग दिल्ली में भाजपा के भ्रष्टाचार से दुखी हो गए थे या फिर वाकई अब दिल्ली में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का कोई तोड़ नहीं है । कल जारी हुए कुछ सर्वेक्षण के आधार पर निम्न स्थिति बन सकती है
India today Axix my India ।
आज तक एक्सिक्स माय इंडिया के सर्वेक्षण के अनुसार आम आदमी पार्टी को 149 से 170 सीटें मिल सकती हैं सर्वेक्षण में भाजपा को 69 से 91 और कांग्रेस को 3से 7 सीट जीतने का अनुमान लगाया गया है
Times Now ETG
टाइम्स नाउ ईटीजी के सर्वेक्षण मैं आम आदमी पार्टी को 146 से 156 सीट जबकि भाजपा को 84 से 94 और कांग्रेस को 610 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है
The NewsX
द न्यूज एक्स के सर्वेक्षण में आम आदमी पार्टी को 150 से 175 भाजपा को 70 से बयान वे और कांग्रेस को 4 से 7 पर सफलता का अनुमान है