नोएडा के सेक्टर 27 में डी ब्लॉक में काम कर रहे ठेकेदार और 1 घरेलू सहायिका को आवारा कुत्ते ने काट लिया है जिसके बाद एक बार फिर से प्राधिकरण द्वारा आवारा कुत्तों की समस्याओं पर किए जा रहे गूंगा प्रयास पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं सेक्टर 27 के निवासियों ने एनसीआर खबर को बताया कि बीते कुछ दिनों में आवारा कुत्ते ने पांच से छह लोगों को काटा है सेक्टर की आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजीव गर्ग के अनुसार यह समस्या सेक्टर में हर रोज होती है
वही शहर में सेक्टर 73 में एक बच्चे को और सेक्टर 82 में एक महिला को भी लावारिस कुत्ते ने काट लिया है जिला अस्पताल में सिर्फ नवंबर महीने में 3050 लोगों को कुत्ते काटने के इंजेक्शन लगाए जा चुके हैं नोएडा में प्राधिकरण ने डॉग पॉलिसी का अनाउंसमेंट किया था लेकिन उसके बाद कुत्ता प्रेमी गैंग और एनजीओ के दबाव में आकर आवारा कुत्तों पर सारी जिम्मेदारी आरडब्लूए और आवे के लिए डाल दी गई जिसके बाद समस्या वही की वही बनी हुई है । लोगों का स्पष्ट कहना है कि कुत्तों को शेल्टर होम में रखा जाए इसके लिए प्राधिकरण डॉग पार्क और शेल्टर होम के निर्माण एक साथ करें ताकि बीच शहर में लोग सही से रह सके