main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्ट

तहसील दादरी में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर जनसामान्य को किया गया जागरुक

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा श्री राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशन में तहसील सदर के प्रांगण में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में तहसील मे आये सभी वादकारियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर द्वारा संचालित योजनाओं जैसे निःशुल्क कानूनी सहायता, लोक अदालत, पीडित क्षतिपूर्ति योजना आदि विषयों पर जानकारी उपलब्ध कराई गई।

इसके अतिरिक्त आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 11.02.2022 के बारे में उपस्थितगण को बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से पक्षकार अपने मामलों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करा सकता है। शिविर में शासन द्वारा संचालित योजनाओं जैसे किसान फसल बीमा योजना, आम आदमी बीमा योजना आदि के बाबत जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिविर मे श्रीमती प्रज्ञा सिंह, नायब तहसीलदार सदर, श्री ज्ञान सिंह, श्री उदयवीर सिंह, राजस्व निरीक्षक, श्री कुंवरपाल यादव, रजिस्ट्रार व अधिक संख्या में वादकारीगण उपस्थित रहे

Also Read:  भूकंप के नोएडा प्राधिकरण ने स्ट्रक्चर ऑडिट पॉलिसी के बिना ओ सी के लिए 400 इमारतों को रोका

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button