गौतम बुध नगर भाजपा जिलाध्यक्ष पर दांवपेंच का दौर जारी, लखनऊ ने विजय भाटी को ही साल भर का विस्तार देने का बनाया मन
गौतम बुध नगर जिले की भाजपा में जातीय राजनीति चरम पर है वर्तमान जिला अध्यक्ष विजय भाटी के खिलाफ रह-रहकर पहले भी ब्राह्मण समाज से और डॉक्टर महेश शर्मा के ग्रुप से दावेदार अपना दावा करते रहें 2022 के बाद यह माना जा रहा था कि विजय भाटी के कार्यकाल के बाद इस बार किसी ब्राह्मण को ही यहां पर जिला अध्यक्ष बनाया जाएगा ऐसे में सेवानंद शर्मा जैसे कुछ नाम लगातार आगे बढ़ रहे थे वही मंडल अध्यक्ष रहे महेश शर्मा और जिला उपाध्यक्ष दीपक भारद्वाज भी अपना-अपना दावा ठोक रहे थे । लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इन नेताओं के लिए “अरमान हमारे दिल में धरे के धरे रहे”जैसे गीत का सहारा लेना ही रह जाएगा
जेपी नड्डा को साल भर के एक्सटेंशन के निर्णय ने बढ़ाई दावेदारों की चिंता
गौतम बुध नगर में विजय भाटी के बाद कौन के सवाल पर जिले के ब्राह्मण नेताओं ने लखनऊ तक अपने अपने सूत्र और संपर्क साध लिए थे लगातार समझा जा रहा था कि तीनों ब्राह्मण नेता डॉक्टर महेश शर्मा से अपनी नजदीकी और संपर्क के जरिए इस बार जिलाध्यक्ष की सीट पर ब्राह्मण नेता को ही साबित करने के प्रयास में सफल होंगे लेकिन जनवरी में केंद्रीय नेतृत्व ने जब राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें 2024 तक के चुनाव से पहले के लिए 1 साल का विस्तार दे दिया और यह कहा गया कि 26 जनवरी तक सभी प्रदेश कमेटियां एक मीटिंग करेंगे और उसके बाद 5 फरवरी तक जिला अध्यक्ष के मामले में निर्णय ले लेंगे और उनकी कार्य समितियां गठित कर दी जाएगी तो यह स्पष्ट माना जाने लगा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने देश भर में अपने वर्तमान संगठन को ही आगे विस्तार देने का मन बना लिया है
ऐसे में लखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार ही माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पूरे प्रदेश में विवादित जिला अध्यक्षों को छोड़कर सभी को साल भर का विस्तार देने का मन बना रहे हैं जिसके बाद गौतम बुध नगर के दावेदारों में खलबली मचना निश्चित था हालांकि उसके बावजूद भी अंतिम क्षण तक अभी तक जिले में जिलाध्यक्ष के दावेदारों ने उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा है और वह लगातार अपने संपर्कों के माध्यम से प्रयास कर रहे हैं कि उनको जिला अध्यक्ष बना दिया जाए लेकिन लखनऊ से मिले सूत्रों के अनुसार जिला अध्यक्ष विजय भाटी को साल भर का विस्तार देने की योजना पर कार्य शुरू हो चुका है और अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही इसकी घोषणा भी सामने आ जाएगी