तेज भूकंप से कांपी धरती, कितने सुरक्षित दिल्ली एनसीआर के लोग
भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में मंगलवार देर रात 10.15 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण पूर्व में जमीन से 156 किमी की गहराई में था। पाकिस्तान में 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 302 लोग घायल हैं।
एनसीआर मे घबराए लोग, बड़े भूकंप की आशंका मे नहीं सोये लोग
दिल्ली एनसीआर मे पहली बार लगभग 30 सेकेंड तक आए इस भूकंप से दिल्ली एनसीआर मे लोगो की घबराहट बढ़ गयी I हालांकि किसी नुकसान का अकोई समाचार नहीं है I लेकिन लोगो ने पहली बार 30 स्केन्द तक भूकंप के झटके महसूस किए तो डर जायदा लगा I ऊंची बिल्डिंग मे रहने वाले लोग नीचे खुले मैदान की तरफ भागे I सबके मन मे एक ही प्रश्न था कि कहीं रात्रि मे पुनः भूकंप ना जाये I लगातार लोग तुर्की मे आए भूकंप के बाद के भयावह विनाश कि ओर सोच कर घबरा रहे थे
दिल्ली एनसीआर मे शाहबेरी जैसे कई असुरक्षित जगह
दिल्ली एनसीआर में आए इस भूकंप में दिल्ली में दो जगह से ऊंची बिल्डिंग के झुकने की खबर आई जिसमें एक जगह पुलिस ने बताया कि वह बिल्डिंग पहले से झुकी हुई थी दूसरे के बारे में अभी जानकारी स्पष्ट नहीं है लेकिन उसके बाद लोगों को एक बार फिर से दिल्ली से सटे नोएडा में शाहबेरी में गिरी बिल्डिंग पर चर्चा शुरू हो गई लोगों ने प्राधिकरण पर ऐसी बिल्डिंगों पर क्या कार्यवाही की गई के प्रश्न करने शुरू कर दिए । आपको बता दें दिल्ली एनसीआर में नियमों को ताक पर रखकर तमाम ऐसी बिल्डिंग्स बना दी गई हैं जिनमें सुरक्षा मानकों का कितना उपयोग किया गया इसका किसी को नहीं पता है प्रशासन समय-समय पर इन बिल्डिंगों को अवैध घोषित कर देता है मगर उसके बाद इनका व्यापार चलता रहता है ।