भूकंप के नोएडा प्राधिकरण ने स्ट्रक्चर ऑडिट पॉलिसी के बिना ओ सी के लिए 400 इमारतों को रोका
मंगलवार को दिल्ली एनसीआर मे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए I तुर्की मे आए भूकंप के बाद से ही लगातार लोग यहाँ की इमारतों के स्ट्रक्चरआडिट की बात कर रहे थे I नोएडा में करीब 100 सोसाइटी है। जिनमें 400 हाइराइज इमारत है। इनमें से अधिकांश इमारतों को बने हुए पांच साल से ज्यादा हो गए। ऐसे मे अब इनकी सेफ्टी के लिए प्राधिकरण ने स्ट्रक्चर ऑडिट पॉलिसी बनाई है। अब एक अप्रैल से जो भी बिल्डर ओसी और सीसी लेना चाहता है। उसे पहले स्ट्रक्चर ऑडिट रिपोर्ट प्राधिकरण में जमा करानी होगी। ये ऑडिट नोएडा प्राधिकरण के पैनल में शामिल सात एजेंसियों में किसी एक से करानी होगी।
नोएडा प्राधिकरण के अनुसार यहां बनी इमारतें रिक्टर स्केल 7 और 8 तक का झटका झेल सकती है।ऐसे मे जिन इमारतों की लाइफ पांच साल हो चुकी है। वहाँ की आरडब्ल्यूए या एओए भी इन एजेंसियों से स्ट्रक्चर ऑडिट करवा सकती है। इसका खर्चा उन्हें खुद देना होगा।

प्राधिकरण के पैनल में शामिल एजेंसिया
- आईआईटी कानपुर
- एमएनआईटी प्रयागराज
- बिट्स पिलानी
- एनआईटी जयपुर
- सीबीआरआई रुड़की