main news
सायमा से शालिनी बनी युवती: हिंदू धर्म अपनाकर प्रेमी संग लिए सात फेरे
बरेली के देवरनिया थाना क्षेत्र की रहने वाली सायमा अब शालिनी बन गई है। अपने प्रेमी शरद के साथ शादी कर ली। किला क्षेत्र के अगस्त्य मुनि आश्रम में गुरुवार शाम महंत केके शंखधार ने दोनों का विवाह कराया। प्रेमी युगल ने बताया कि दोनों के घर गांव में पास-पास में हैं। वे काफी समय से एक-दूसरे को चाहते थे, लेकिन दोनों के परिवार उनकी शादी के लिए राजी नहीं थे। सायमा ने बताया कि उसकी हिंदू धर्म में पहले से आस्था है। अब तीन तलाक का डर भी नहीं रहेगा।
सायमा उर्फ शालिनी ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ और बरेली पुलिस-प्रशासन से उसकी मांग है कि उसे और उसके पति को सुरक्षा दी जाए। उसके साथ कोई घटना हुई तो पिता और भाई जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि वह आजीवन हिंदू बनकर ही अपने पति के साथ रहेगी।