पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के उपलक्ष में मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में बालक/बालिका जूनियर जूडो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
उत्तर प्रदेश शासन एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम गौतम बुद्ध नगर में बालक/बालिका जूनियर जूडो प्रतियोगिता तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में खेल एवं प्रोबेशन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बालिका वर्ग में कराटे प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।

उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से किया गया। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में जनपद के लगभग 200 खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों स्नेहा तिवारी, शिवांश पंथ, अंकुश, पीयूष, माधव, निकुंज, विशाल, वंशिका, अन्वी, आकाश, केती, लक्ष्य, व्योम पांडे, आदित्य कुमार, रूद्र, जेसिका परियार, वंशिका शर्मा तथा वैष्णवी शर्मा को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खेल विभाग एवं प्रोबेशन विभाग अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।