प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात सुनने ग्रेटर नोएडा वेस्ट पहुंची राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी कॉउंटी सोसायटी में प्रधानमंत्री मोदीजी के मन की बात कार्य्रकम में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह सम्मिलित हुई ।
बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया ने बताया कि कार्यक्रम में दर्शना सिंह के साथ जिलाध्यक्ष विजय भाटी, मंडल प्रभारी अशोक नागर, जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज भी उपस्थित रहे।
सभी ने एक साथ मन की बात कार्यक्रम को देखा जिसके पश्चात दर्शना सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ता व जनता को सम्बोधित किया और केंद्र की मोदी तथा प्रदेश की योगी सरकार की नीतियों व विकास कार्यों की चर्चा की।
कार्यक्रम के संयोजक दिनेश बेनीवाल, भानुप्रताप सिंह, प्रदीप बेदी, संगीता तिवारी, ज्योत्स्ना सिंह, बीनू चौहान, रमन प्रकाश, अंशु चक्रवर्ती, कपिल भाटी, कपिल तोमर, देवराज नागर, जगबीर तेवतिया, प्रमोद श्रीवास्तव, नवनीत जुनेजा, आशुतोष भटनागर आदि उपस्थित रहे।