दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक लड़कियों के PG में आग लग गई है। इस दुर्घटना के चलते भयंकर हालत में पहुंची लड़कियों को सुरक्षित बचाने के लिए तत्परता से काम किया गया है। आग लगने की घटना रात के 2 बजे प्रारंभ हुई, जब लड़कियों को नींद में थीं। लड़कियों ने तत्परता से घटना की जानकारी दी और तुरंत अपने कमरों से बाहर निकलीं। इसके बाद, पड़ोसी लोगों ने भी तत्परता से काम किया और अग्नि शांत करने के लिए अपनी मदद की।
इस दुर्घटना के पश्चात, प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षित बचाव कार्यक्रम चलाया, जिसमें 35 लड़कियों को सुरक्षित निकाला गया। उन्हें निराश्रितों के लिए अस्पताल और आवास प्रदान किया गया। इस बात की खुशी है कि किसी को भी चोट नहीं पहुंची है और आग की घटना के कारण कोई जीवन की हानि नहीं हुई।
इसी साल जून में इस इलाक़े में चल रहे अवैध कोचिंग सेंटर में आग लगी थी जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने बिना फ़ायर की NoC के चल रहे सभी कोचिंग सेंटर को बंद करने का आदेश दिया था जिसके बाद 20 कोचिंग सेंटर सील किये गये और 80 को नोटिस जारी किया गया। जबकि जानकारी के मुताबिक़ इस इलाके में 500 से ज़्यादा कोचिंग सेंटर चल रहे है जिसमें सिर्फ़ 67 के पास NoC है।
भाजपा नेता ताजिंदर बग्घा ने कहा कि
दिल्ली के मुखर्जी नगर में PG में आग लगने के बाद 35 बहनों को सुरक्षित निकाल लिया गया हैं । बड़ी हैरानी की बात हैं इतनी बड़ी घटना घटने के बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री, कोई मंत्री, कोई विधायक घटना स्थल पर नहीं पहुँचे, जबकि मुख्यमंत्री घटनास्थल से 5 मिनट की दूरी पर रहते हैं । लेकिन @BJYM दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष @ShashiYadavInd अपनी टीम के साथ तुरंत पहुँचे और मदद का ऐलान किया । जिस भी बहन का इस आग में निवास जला हो वो 8287141450 नंबर पर संपर्क कर सकती हैं , युवा मोर्चा दिल्ली द्वारा उनके लिए तत्काल रहने की व्यवस्था की जाएगी ।