नोएडा-NCR में डीजल जनरेटर के इस्तेमाल को रोकने का फैसला लिया गया है। दिनांक 1 अक्टूबर 2022 से इस फैसले की पालना की जाएगी। यह फैसला प्रदूषण को रोकने और हवा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए ग्रीन एक्शन प्लान (GRAP) के तहत लिया गया है।
नोएडा और नोएडा विकास प्राधिकरण (Noida Authority) ने इस फैसले का एलान किया है और 95 सोसाइटीज़ को नोटिस भेजा गया है जिनमें डीजल जनरेटर इस्तेमाल होते हैं। इन सोसाइटीज़ को अब अपने जनरेटर को बंद करना होगा और अगर जनरेटर चलते हैं तो उन पर जुर्माना लगेगा।
यह फैसला प्रदूषण को कम करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। डीजल जनरेटर का इस्तेमाल होने से वातावरण में जहरीले धुएं उठते हैं और यह फैसला उन धुएं को रोकने के लिए एक पहल है। इससे नहीं सिर्फ वातावरण बल्कि जनस्वास्थ्य को भी लाभ मिलेगा।
नोएडा को नो पावर कट जोन बनाओ : राजीव सिंह
इस मामले में नोएडा फेडरेशन ऑफ अपार्टमैंट ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि नोएडा को नो पावर कट जोन बनाया गया है। यहां यदि बिजली सप्लाई नहीं जाएगी तो हमे जनरेटर चलाने की जरूरत ही नहीं होगी। इसलिए पहले बिजली की सप्लाई 24 घंटे दी जाए।