दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
main newsभारत

मेनका गांधी को ISCON ने भेजा 100 करोड़ की मानहानि नोटिस, गाय पर बयान पड़ सकता है भारी

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी इंटरनेशन सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISCON) पर दिए गए बयान पर घिरती जा रही हैं। मेनका के बयान पर पहले विपक्ष की ओर से हमला हुआ।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेनका गांधी के बयान को एक बड़ी साजिश का हिस्सा बताया। वहीं, इस्कॉन प्रबंधन भी उनके बयान से नाराज हो गया है। उनके खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का नोटिस जारी किया गया है।

Advertisement
Yatharth Two New Hospital Digital Ad 900 X 900 PX 1

इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधा रमन दास ने भाजपा सांसद गांधी के आरोपी को खारिज करते हुए कहा कि हमने श्रीमती मेनका गांधी को 100 करोड रुपए का मानहानि नोटिस भेजा है। उन्होंने आगे कहा कि संसद की टिप्पणी बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है उनके बयान से दुनिया भर में हमारे भक्त आहत है एक सांसद यूपी पूर्व केंद्रीय मंत्री इतने बड़े समाज के खिलाफ बिना किसी सबूत कर झूठ कैसे बोल सकती है

Advertisement
NCR Subscriptions

इस्कॉन के प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंद दास ने कहा कि मेनका गांधी आंध्र प्रदेश के आनंदपुर की गौशाला के बारे में कह रही हैं वार्ड ढाई सौ से ज्यादा ऐसी गाय हैं जो दूध नहीं देती वहां सैकड़ो बछड़े भी है मेनका के आरोप झूठे और निराधार हैं इस संबंध में इस्कॉन की ओर से एक पत्र भी जारी कहा गया है किया गया है जिसमें कहा गया कि संगठन न केवल भारत बल्कि दुनिया भर में गाय बैल की रक्षा एवं देखभाल करने में लग रहा है हमारे यहां गए और बैलों की जीवन भर सेवा की जाती है

विवादो से मेनका गांधी का है पुराना नाता

वर्तमान में सुल्तानपुर भाजपा से सांसद मेनका गांधी कांग्रेस से प्रधानमंत्री रही इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी की पत्नी रही है। और बीते 50 सालों की अपनी राजनीति में वह तमाम विवादों में रही है । अपने एटीट्यूड के चलते ही उनको इंदिरा गांधी ने अपने घर से चले जाने के लिए कहा था। क्योंकि तब इंदिरा गांधी के मना करने के बावजूद मेनका ने वह काम कर दिया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।

इसके बाद मेनका गांधी लगातार पीएफए के नाम से अपनी संस्था बनाकर पशु उत्पीड़न के नाम पर लगातार विवादों में आती रही है । मेनका गांधी के कई लोगों को फोन पर धमकाने और अपशब्द कहने के ऑडियो लगातार वायरस होते रहे हैं । ऐसे में इस बार इस्कॉन के प्रकरण में माना जा रहा है कि यह मामला उनको भारी पड़ सकता है इस्कॉन पर आप ऑन को लगाने के बाद मेनका गांधी न सिर्फ हिंदू धर्म के निशाने पर आ गए हैं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के अंदर भी उनको लेकर भारी विरोध शुरू हो गया पार्टी के अंदर एक बड़ी लाबी का यह कहना है कि मेनका गांधी ने भाजपा से अपने रास्ते अलग होते देख भाजपा की हिंदुत्व बड़ी छवि को खराब करने की कोशिश की है।

सुल्तानपुर में ही माना जा रहा है कि इस बार भाजपा में का गांधी की जगह किसी और को टिकट दे सकती है वहीं उनके पुत्र वरुण गांधी का टिकट भी काटे जाने की चर्चाएं भाजपा में चल रही है।

Show More

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button