आवारा कुत्तों के आतंक के समाचार आए दिन भले ही आते रहते हो किंतु इसका निदान आज तक नही हो पाया है । लगातार लोग अपनी जान आवारा कुत्तों के हमले के कारण गवा रहे हैं किंतु अब आवारा कुत्तों का शिकार एक बहुत बड़ी कंपनी के डायरेक्टर हो गए हैं ।
जानकारी के अनुसार वाघ बकरी चाय के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और मालिक पराग देसाई का निधन हो गया है। वह 49 साल के थे। 15 अक्टूबर को मॉर्निंग वॉक पर निकले Parag Desai पर उनके घर के बाहर Street Dogs ने हमला कर दिया था। खुद को डॉग अटैक से बचाने में वह फिसलकर गिर गए और उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था। पिछले हफ्ते से अहमदाबाद के निजी अस्पताल में इनका इलाज चल रहा था।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने आवास के पास गिरने के बाद सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा था। ये हादसा तब हुआ जब उन पर स्ट्रीट डॉग्स ने हमला कर दिया। वो वाघ बकरी टी ग्रुप के बोर्ड के दो कार्यकारी निदेशकों में से एक थे और ग्रुप की सेल्स, मार्केटिंग और एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट का नेतृत्व कर रहे थे. इसके साथ ही वो एक टी टेस्टिंग एक्सपर्ट भी थे।